WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बावजूद दो सालों पहले ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) की शुरुआत हुई थी। इसे WWE को सही मायने में टक्कर देने के लिए बनाया गया था। खैर, AEW के डेब्यू के बाद कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने वहां डेब्यू किया और काफी अच्छा काम कर रहे हैं।Chris Jericho should be in WWE Hall of FameW or L?? pic.twitter.com/ctcdHRZ9rq— Wade Arbogast (@wadesupercards) April 15, 2021ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे और 2 जिनके खिलाफ कभी नहीं जीतेऑल एलीट रेसलिंग में कई सारे WWE सुपरस्टार्स मौजूद है। इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो शायद WWE में कभी वापसी नहीं करेंगे। इसके साथ ही कई ऐसे AEW सुपरस्टार्स भी है जो अगर WWE में आ जाते हैं तो उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके AEW से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE में कदम रखना चाहिए।4- WWE दिग्गज क्रिस जैरिकोChris Jericho in Chris Jericho WWE in AEW #AEW #WWE @IAmJericho pic.twitter.com/pnqA7iZfvx— TANISHQ (@shivam_tanishq) December 24, 2020क्रिस जैरिको ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की थी। साथ ही वो काफी समय तक WWE के अदंर रहे थे और उन्होंने काफी नाम कमाया। साथ ही उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप भी जीती। इसके बावजूद उन्होंने कुछ सालों पहले कंपनी से जाने का निर्णय लिया था। साथ ही उन्होंने AEW के साथ शुरुआत से जुड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने AEW में काफी अच्छी सफलता भी हासिल की है।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम हैइसके बावजूद WWE की वजह से उन्होंने नाम कमाया है और वो अपने करियर के अंतिम समय पर है। ऐसे में अगर वो WWE के अंदर अपने करियर का अंत करते हैं तो ये बेहतर विकल्प होगा। ऐसे में जब भी उनका AEW से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होता है तो उन्हें पुरानी कंपनी में वापसी करनी चाहिए। फैंस भी इस निर्णय से काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।