3 सबसे बड़े हील टर्न जो WWE WrestleMania 41 से पहले देखने को मिल सकते हैं

WWE WrestleMania 41 से पहले कुछ हील टर्न अच्छे होंगे (Photos: WWE.com)
जॉन सीना आखिरकार बनेंगे हील? (Photos: WWE.com)

Heel turns before WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को लेकर फैंस उत्साहित हैं। 19 और 20 अप्रैल 2025 को होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर का सामना जे उसो से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं शार्लेट फ्लेयर का मैच विमेंस चैंपियनशिप के लिए टिफनी स्ट्रैटन से होगा। अभी मेनिया में काफी समय बचा है और कई ट्विस्ट आने बाकी हैं। ऐसे में अब अप्रैल तक के सफर में ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कि बेबीफेस की जगह हील किरदार करना शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन हील टर्न के बारे में बताने वाले हैं जो WrestleMania 41 से पहले देखने को मिल सकते हैं।

Ad

#3 कोडी रोड्स WWE WrestleMania 41 से पहले हील बन सकते हैं

Ad

द रॉक ने आखिरी SmackDown एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांग ली थी। उन्होंने इसपर फैसला लेने के लिए रोड्स को Elimination Chamber 2025 तक का समय दिया है। अब अगर रोड्स द ग्रेट वन के ऑफर को मानते हुए हील बन जाते हैं, तो यह बेहद चौंकाने वाला पल होगा। कोडी पिछले साल WrestleMania XL के सफर में द रॉक के साथ स्टोरी का हिस्सा थे। अगर रोड्स अपने बॉस की बात मान लेते हैं तो उससे आने वाले समय की सारी स्टोरी पर असर पड़ेगा। वैसे रोड्स ऐसा इसलिए भी कर सकते हैं ताकि वह लंबे समय तक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने रहें।

#2 बियांका ब्लेयर को WWE WrestleMania 41 से पहले हील बनाया जा सकता है

Ad

बियांका ब्लेयर लगभग पिछले पांच सालों से मेन रोस्टर पर बेबीफेस किरदार कर रही हैं। वह पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं, और उन्होंने दूसरी बार यह टाइटल WWE Bash in Berlin 2024 में जीता था। उस समय उनकी टैग टीम पार्टनर जेड कार्गिल थीं। उनपर नवंबर 2024 में हमला हो गया था। वह तबसे रिंग से दूर हैं। हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसके दौरान लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ उस जगह से गुजर रही थीं जहां पर एम्बुलेंस नज़र आ रही थी। अगर इस सबके बीच में यह सामने आता है कि बियांका ने अपने टैग टीम पार्टनर पर हमला किया था, तो उससे वह WrestleMania 41 से पहले हील बन सकती हैं।

#1 जॉन सीना WWE WrestleMania 41 से पहले हील बन सकते हैं

जॉन सीना Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। यह सीना का आखिरी Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है। अब अपने दो दशक लंबे करियर में कभी भी हील नहीं बने जॉन, अगर आखिरकार इस किरदार को करना शुरू करते हैं तो उससे मजा बढ़ जाएगा। द रॉक ने कोडी रोड्स से Elimination Chamber 2025 में अपने आत्मा मांगे जाने वाले ऑफर पर जवाब मांगा है। अगर उनकी जगह जॉन यह ऑफर स्वीकार कर लें, तो उससे स्टोरी मजेदार हो जाएगी। अगर जॉन Elimination Chamber मैच जीत जाएं, तो यह स्थिति तब और बेहतरीन हो जाएगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications