3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE WrestleMania XL नाईट 2 में देखने को मिलीं

WWE
WWE WrestleMania में कौन-कौन सी बड़ी गलतियां हुई?

WWE WrestleMania XL Night 2 Mistakes: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) अब समाप्त हो चुका है और फैंस के लिए यह शो एकदम यादगार रहा। शो की शुरुआत जहां दो नए चैंपियन मिलने से हुई, तो मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत का अंत देखने को मिला।

इसके अलावा बेली, लोगन पॉल, बॉबी लैश्ले, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एलए नाइट ने अपने-अपने मैचों को जीता। कोडी रोड्स ने भी अपनी स्टोरी को खत्म किया और आखिरकार वो चैंपियन बनने में कामयाब हुए। इतने जबरदस्त शो के बावजूद शो में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को निराश किया।

#) WWE WrestleMania XL में हार के बाद रोमन रेंस के प्रति सम्मान नहीं दिखाना

रोमन रेंस के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत आखिरकार WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों हुआ। अमेरिकन नाईटमेयर ने वो काम करके दिखाया है, जोकि पिछले लगभग 4 सालों में कोई दूसरा सुपरस्टार करने में कामयाब नहीं हुआ है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह कोडी का मोमेंट है और वो इसके पूरे हकदार हैं।

हालांकि, इस बीच रोमन रेंस को पूरी तरह इग्नोर करना काफी हैरान करने वाला रहा। रेंस 2020 से कंपनी को अपने दम पर चला रहे हैं और बतौर चैंपियन उन्होंने जो काम किया है वैसा कोई दूसरा कर ही नहीं सकता। इसी वजह से उनके प्रति सम्मान नहीं दिखाना कंपनी की बड़ी गलती थी। उन्हें फैंस द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन मिलनी चाहिए थी और इसके बाद कोडी की सेलिब्रेशन जारी रह सकती थी। रेंस ने खुद ही कहा था कि उन्हें सम्मान तब दीजिए जब वो हैं और वो यह डिजर्व करते हैं।

#) WWE WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर का टाइटल रन कुछ ही मिनट में खत्म करना

ड्रू मैकइंटायर काफी समय से फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने काफी कुछ किया। WWE WrestleMania XL के नाईट 2 के पहले मैच में स्कॉटिश वॉरियर ने आखिरकार सैथ पर क्लोमोर किक हिट की और उन्हें पिन करते हुए इस टाइटल को जीता। हालांकि, मैकइंटायर की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी।

मैकइंटायर पर पहले सीएम पंक ने अटैक किया और फिर डेमियन प्रीस्ट ने उनके ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीत लिया। मैकइंटायर का कुछ ही मिनट में टाइटल हारना किसी भी हालात में सही फैसला नहीं था और वो इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए काफी से मैकइंटायर का काम प्रीस्ट की तुलना में काफी ज्यादा बढ़िया रहा और ऐसे में उनका मोमेंट इस तरह छीनना एकदम गलत फैसला था।

#) WWE WrestleMania XL में स्ट्रीट फाइट मुकाबला सिर्फ रिंग तक सीमित रहना

बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs कैरियन क्रॉस और AOP के बीच सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और हथियार का भी अच्छे से इस्तेमाल हुआ। बबा रे डडली ने बतौर गेस्ट रेफरी काफी जबरदस्त काम किया और इस बीच लैश्ले ने अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

इस मुकाबले को फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट नाम दिया गया था, लेकिन ज्यादातर यह मुकाबला रिंग के अंदर ही चला। इस मैच को जबरदस्त बनाने के लिए फैंस एरिया, एंट्रैंस रैंप या फिर बैकस्टेज एंगल का इस्तेमाल किया जा सकता था। इससे मैच के रोमांच में भी इजाफा होता और मुकाबले की शर्त के साथ न्याय भी हो जाता। यह एक ऐसी गलती थी, जिससे साफ तौर पर बचा जा सकता था और फैंस को थोड़ा ज्यादा खतरनाक मैच देखने को मिलता।

Quick Links

App download animated image Get the free App now