WrestleMania 40 में Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन के साथ WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, 4 मिनट में दिग्गज का सपना चकनाचूर

WWE WrestleMania 40 नाईट 2 में फैंस को मिला सरप्राइज
WWE WrestleMania 40 नाईट 2 में फैंस को मिला सरप्राइज

Damian Priest: WWE WrestleMania 40 नाईट 2 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच फैंस को अच्छा मैच देखने को मिला। मैच में सीएम पंक (CM Punk) गेस्ट कमेंटेटर के रूप में मौजूद थे। मैकइंटायर ने जीत हासिल कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि, 41 साल के डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने आकर उनके ऊपर WWE Money in the Bank कैश-इन कर दिया और वो नए चैंपियन बन गए।

Ad
Ad

मैच की शुरूआत गजब की रही। मैकइंटायर ने रॉलिंस को क्लेमोर मारकर धराशाई कर दिया। इसके बाद उन्होंने सैथ को कवर किया, हालांकि उन्होंने किकआउट कर लिया था। रिंगसाइड में इसके बाद ड्रू ने रॉलिंस को बेली टू बेली लगाकर उनकी हालत खराब की। बहुत जल्दी सैथ ने वापसी की और स्कॉटिश वॉरियर को रिंग के अंदर स्टॉम्प हिट किया।

मैकइंटायर बीच-बीच में कमेंट्री टेबल पर बैठे सीएम पंक पर भी निशाना साध रहे थे। इस बीच रिंग में रॉलिंस ने उन्हें पेडीग्री देकर जबरदस्त स्टॉम्प लगाया। ड्रू ने जल्द वापसी की और जबरदस्त डीडीटी सैथ को लगाया। दोनों ने इसके बाद तगड़ एक्शन दिखाया। फैंस ने भी दोनों को चीयर किया।

सैथ रॉलिंस के पांव में भी दिक्कत लगातार देखने को मिल रही थी। ड्रू लगातार उनके पांव को निशाना बना रहे थे। रिंग के बाहर कमेंट्री टेबल पर रॉलिंस ने ड्रू को जबरदस्त स्टॉम्प लगाया। रिंग के अंदर इसके बाद रॉलिंस को मैकइंटायर ने 3 क्लेमोर किक मारकर पिन किया और मैच जीत लिया। रॉलिंस का 316 दिन का टाइटल रन आखिरकार खत्म हो गया।

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania 40 में लगा बड़ा झटका

ड्रू अब नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं। मैकइंटायर जश्न मनाते हुए कमेंट्री टेबल पर पंक के पास गए। उन्होंने पंक को चिढ़ाया। पंक ने उन्हें नीचे गिराकर इसके बाद उनके ऊपर हमला कर दिया। अचानक डेमियन प्रीस्ट WWE Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर बाहर आए और उन्होंने कैश-इन कर दिया। प्रीस्ट ने ड्रू को अपना मूव लगाया और पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम कर लिया। डेमियन ने जजमेंट डे के साथ मिलकर इसके बाद खूब जश्न मनाया। मैकइंटायर सिर्फ 4 मिनट तक ही चैंपियन रहे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications