Super ShowDown 2019: 3 बड़ी चीजें जो WWE ने इशारों-इशारों में बताई

Enter caption

सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ WWE का पे-पर-व्यू सुपर शोडाउन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सुपर शोडाउन में फैंस को जैसे मुकाबलों का इंतजार था यह बिल्कुल वैसा ही पीपीवी था। शो में कई बड़े मुकाबले देखने को मिले, जिनके नतीजे और भी दिलचस्प थे।

सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस ने जहां अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया, वहीं अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को हराकर साबित किया कि वह क्यों रैसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज हैं। इसके अलावा कोफी किंग्सटन ने भी अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।

कुल मिलाकर देखा जाए तो सुपर शोडाउन काफी शानदार पीपीवी रहा। शो में लगभग हर चीज की बुकिंग काफी शानदार की गई थी। हालांकि WWE ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। तो आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 बड़ी चीजों पर जो WWE ने सुपर शोडाउन में इशारों-इशारों में बता दी।

जल्द टूट सकती है ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन की जोड़ी

सुपर शोडाउन में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का ध्यान पॉल हेमन की वजह से भटका, जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने उन्हें लो ब्लो मार दिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस पूरी तरह से लैसनर पर हावी हो गए और रिंग में उनकी बुरी तरह से पिटाई की।

WWE कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन की जोड़ी टूट सकती है क्योंकि जिस तरह से पॉल हेमन की वजह से लैसनर की पिटाई हुई है, उससे लैसनर तो बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे।

फिलहाल आने वाले कुछ हफ्तों में इस बात साफ हो जाएगी कि पॉल हेमन आगे भी ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट बने रहेंगे या फिर किसी नए सुपरस्टार के एडवोकेट बनकर रिंग में नज़र आएंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

गोल्डबर्ग के चलते मेन इवेंट को जल्दी समाप्त किया गया

सुपर शोडाउन अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले के लिए याद रखा जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस का काफी मनोरंजन किया। मुकाबले की शुरूआत में जहां गोल्डबर्ग ने अंडरटेकर पर स्पीयर की बौछार कर दी, तो वहीं मुकाबला खत्म होते-होते अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।

हालांकि इस मुकाबले के दौरान काफी गलतियां भी देखने को मिली, साथ ही गोल्डबर्ग के सिर से खून भी। मुकाबला खत्म होते-होते गोल्डबर्ग काफी थक चुके थे। WWE इस मुकाबले को लंबा ले जाना चाहता था लेकिन गोल्डबर्ग की चोट के चलते मुकाबला जल्द खत्म करना पड़ा।

सुपर शोडाउन लाइव इवेंट के अलावा कुछ नहीं था

सुपर शोडाउन में भले ही शानदार मुकाबले हुए हो और बड़े-बड़े दिग्गज नज़र आए हो लेकिन यह पीपीवी किसी लाइव इवेंट की ही तरह था। WWE ने सुपर शोडाउन में एक भी टाइटल चेंज नहीं किया, जबकि आमतौर पर पीपीवी में टाइटल चेंज होता है।

सुपर शोडाउन में न ही कोई नई स्टोरीलाइन देखने को मिली न नई दुश्मनी के संकेत। हमारे ख्याल से WWE ने कहीं न कहीं इस ओर इशारा करने की कोशिश की है कि सुपर शोडाउन एक लाइव इवेंट से ज्यादा कुछ नहीं था। फिलहाल सुपर शोडाउन के खत्म होने के बाद फैंस गोल्डबर्ग बनाम अंडरटेकर के मुकाबले की चर्चा कर रहे हैं।