Blockbuster Matches Can Announced On Raw Netflix Premiere: WWE 6 जनवरी को Netflix पर Raw का डेब्यू कराने वाली है। इस शो के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक (CM Punk) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के ब्लॉकबस्टर मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड के जरिए कुछ दिग्गजों की भी वापसी होने वाली है। इस वजह से कइयों का मानना है कि Netflix पर Raw का डेब्यू एपिसोड WrestleMania के स्तर का इवेंट हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड में ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए कुछ मैचों की नींव बोई जा सकती है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania के लिए ऐसे 3 ब्लॉकबस्टर मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनका ऐलान Raw के Netflix प्रीमियर में हो सकता है।
3- क्या WWE Raw के Netlfix प्रीमियर पर WrestleMania के लिए कोडी रोड्स vs द रॉक मैच का होगा ऐलान?
WWE में रोड टू WrestleMania XL के दौरान कोडी रोड्स और द रॉक के बीच फिउड की शुरूआत देखने को मिली थी। कोडी और रॉक की दुश्मनी हिंसक पड़ाव पर पहुंच गई थी। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स का इस साल WrestleMania में हुए टैग टीम मैच में आमना-सामना भी हुआ था।
अभी इन दो कट्टर दुश्मनों के बीच सिंगल्स मैच होना बाकी है। रिपोर्ट्स की माने तो द रॉक की Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड पर वापसी हो सकती है। इसके बाद कोडी रोड्स आकर रॉक को कंफ्रंट करते हुए उनके साथ ब्रॉल कर सकते हैं। इस स्थिति में WWE अगले साल WrestleMania के लिए अमेरिकन नाईटमेयर vs फाइनल बॉस मैच का ऐलान कर सकती है।
2- WWE में गोल्डबर्ग vs गुंथर मैच की नींव बोई जा चुकी है
गोल्डबर्ग WWE Bad Blood 2024 में उपस्थित थे। इस इवेंट के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने आकर गोल्डबर्ग की बेइज्जती की थी। इसके बाद दिग्गज, रिंग जनरल से ब्रॉल करना चाहते थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने दोनों सुपरस्टार्स को एक-दूसरे के करीब भी नहीं आने दिया था।
इसके बाद से ही इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। संभव है कि Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड में वापसी करने वाले दिग्गजों में गोल्डबर्ग भी हो सकते हैं। इसके बाद वो गुंथर के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए उन्हें WrestleMania 41 में टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं।
1- क्या WWE Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए रोमन रेंस और द रॉक के दुश्मनी की होगी शुरुआत?
रोमन रेंस को Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड में सोलो सिकोआ का ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सामना करना है। देखा जाए तो सोलो ने मौजूदा समय में खुद का ब्लडलाइन तैयार कर लिया है। कईयों का मानना है कि सिकोआ ने ऐसा द रॉक के इशारे पर किया है।
यही नहीं, अटकलें लगाई जा रही हैं कि रॉक ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देकर रोमन रेंस की हार का कारण बन सकते हैं। इस स्थिति में द रॉक vs रोमन रेंस के ब्लॉकबस्टर फिउड की शुरूआत हो जाएगी। देखा जाए तो WWE इतने बड़े मुकाबले को WrestleMania की जगह किसी दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में शायद ही कराना चाहेगी।