Champions Can Beat Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। देखा जाए तो रोमन को सिंगल्स मैचों में हरा पाना काफी मुश्किल काम है। कोडी रोड्स ही वो एकमात्र सुपरस्टार हैं जो कि रेंस के ट्राइबल चीफ बनने के बाद उन्हें सिंगल्स मैच में पिनफॉल के जरिए हराने में कामयाब रहे हैं। कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिन्हें अगर हेड ऑफ द टेबल के खिलाफ मैच दिया जाता है तो वो भी कोडी की तरह उन्हें हराने का कारनामा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कोडी रोड्स के अलावा WWE के 3 ऐसे मौजूदा चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को हराने की क्षमता रखते हैं।
3- आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर WWE में रोमन रेंस के टक्कर के सुपरस्टार हैं
आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर भी रोमन रेंस की तरह स्पीयर का अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। बता दें, ब्रॉन ने 2025 Royal Rumble मैच में रोमन को भी स्पीयर लगा दिया था। इस वजह से रेंस काफी दर्द में नज़र आए थे लेकिन उन्होंने जल्द ही ब्रेकर को रिंग के बाहर करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया था।
हालांकि, रोमन रेंस का वन-ऑन-वन मैच में ब्रॉन ब्रेकर को हराना इतना आसान नहीं होगा। देखा जाए तो ब्रॉन ब्रेकर ताकतवर होने के साथ-साथ काफी ज्यादा फुर्तीले भी हैं। यही कारण है कि ब्रॉन सिंगल्स मैच में ना केवल रोमन की हालत खराब कर सकते हैं बल्कि वो रेंस को हराने का कारनामा भी कर सकते हैं।
2- रोमन रेंस का WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी का सामना करना आसान नहीं होगा
ओबा फेमी ने डेवलपमेंटल ब्रांड में NXT चैंपियन के रूप में अपना दबदबा बना रखा है। ओबा मेन रोस्टर में आकर बवाल मचाने को भी तैयार लग रहे हैं। यह बात तो पक्की है कि फेमी को मेन रोस्टर में आने के बाद टॉप सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा सकता है और उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का भी मौका दिया जा सकता है।
बता दें, ओबा फेमी के मैच लड़ने की शैली काफी खतरनाक है और वो अपने दुश्मनों की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस को भविष्य में फेमी के खिलाफ मैच लड़ने की स्थिति में सावधान रहना होगा। अगर रेंस संभावित मैच में छोटी सी भी गलती करते हैं तो ओबा इसका फायदा उठाकर दिग्गज को हराते हुए मेन रोस्टर में अपना दबदबा बना सकते हैं।
1- क्या WWE में भविष्य में होगा रोमन रेंस vs गुंथर?
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर WWE में रोमन रेंस के भाई जे उसो को कई मौकों पर हरा चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble विजेता मेन इवेंट जे WrestleMania में एक बार फिर रिंग जनरल के खिलाफ मैच लड़ने का फैसला कर सकते हैं। अगर जे इस बार भी गुंथर को हराने में नाकाम रहते हैं तो संभव है कि रोमन उनके दबदबे को चुनौती देने के लिए सामने आ सकते हैं।
रिंग जनरल ने भी हाल ही में रेंस को हराकर अपनी लिगेसी बेहतर करने की बात कही थी। देखा जाए तो गुंथर ताकतवर होने के साथ-साथ काफी बेहतरीन रेसलर भी हैं। यही कारण है कि इम्पीरियम लीडर WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने पर उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं।