3 चैंपियनशिप जो Brock Lesnar ने अपने WWE करियर में नहीं जीती है और वो शायद ही कभी इनपर कब्जा कर पाएंगे

Ujjaval
WWE में ब्रॉक लैसनर ने कुछ चैंपियनशिप नहीं जीती है
WWE में ब्रॉक लैसनर ने कुछ चैंपियनशिप नहीं जीती है

Champioships Brock Lesnar Never Won: WWE इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स की बात जब भी आएगी, उसमें ब्रॉक लैसनर का नाम सबसे ऊपर होगा। WWE में आने के बाद से ही ब्रॉक ने अपने जबरदस्त साइज और खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के कारण काफी नाम बनाया। वो सीधा मेन इवेंट स्टार बन गए।

ब्रॉक ने 7 बार WWE चैंपियनशिप और 3 बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया हुआ है। इसके बावजूद वो WWE में कुछ चैंपियनशिप कभी हासिल नहीं कर पाए हैं। अब ब्रॉक अपने करियर के अंतिम समय पर हैं और ऐसे में उनका यह चैंपियनशिप अब जीतना ज्यादा मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम 3 चैंपियनशिप के बारे में बात करेंगे, जो ब्रॉक लैसनर ने नहीं जीती है और वो शायद ही कभी उन्हें हासिल कर पाएंगे।

3- WWE में ब्रॉक लैसनर ने कभी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती

ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कभी भी कोई टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ा है। यह जानकर फैंस जरूर हैरान रह गए हैं। यही एक बड़ा कारण है कि लैसनर के कभी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती। अगर वो एक बार भी टाइटल मैच का हिस्सा बने होते, तो शायद उनके नाम यह कीर्तिमान होता है। ब्रॉक ने WWE के मेन रोस्टर पर भले ही टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है लेकिन वो डेवलपमेंटल शो में यह कारनामा कर चुके हैं।

ब्रॉक लैसनर ने मेन रोस्टर पर आने से पहले काफी समय तक OVW में काम किया। वो यहां बतौर टीम सुपरस्टार काम करते हुए भी नज़र आ चुके हैं। द बीस्ट ने OVW टैग टीम चैंपियनशिप पर तीन बार कब्जा किया हुआ है। वो उस प्रमोशन में शैल्टन बेंजामिन के साथ काम करते थे। दोनों की जोड़ी काफी डॉमिनेंट थी और इसी वजह से वो तीन बार चैंपियन बन पाए।

2- ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ एक बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और वो इसपर कब्जा नहीं कर पाए

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप काफी सालों से WWE का अहम हिस्सा बनी हुई है। जॉन सीना, रोमन रेंस समेत कई दिग्गजों ने इस टाइटल को जीता हुआ है। यह यूएस चैंपियनशिप पहले WCW का हिस्सा हुआ करती थी और फिर 2003 से यह WWE में लगातार नज़र आ रही है। ब्रॉक लैसनर ने अपने ऐतिहासिक करियर में कभी इस चैंपियनशिप को नहीं जीता है।

द बीस्ट ने सिर्फ एक बार इस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा है। यह मुकाबला एक लाइव इवेंट में आया था। 19 दिसंबर 2015 को WWE का इंग्लवुड, कैलिफोरिया में लाइव इवेंट देखने को मिला था। इसमें लैसनर ने उस समय के चैंपियन अल्बर्टो डेल रियो को टाइटल के लिए चैलेंज किया था। यह मुकाबला ज्यादा समय नहीं चल पाया और इसका DQ से अंत हो गया। ब्रॉक को भले ही जीत मिली लेकिन DQ से अंत के कारण अल्बर्टो डेल रियो चैंपियन बने रहे।

1- ब्रॉक लैसनर ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है

WWE द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को 1979 में लाया गया था। यह WWE का सबसे महत्वपूर्ण मिड कार्ड टाइटल है। कई सारे दिग्गजों ने इस चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है लेकिन इसमें ब्रॉक लैसनर का नाम शामिल नहीं है। ऐसा नहीं है कि लैसनर ने कभी आईसी टाइटल के लिए चैलेंज नहीं किया। ब्रॉक ने King of the Ring 2002 टूर्नामेंट जीतने के बाद Raw के अगले एपिसोड में रॉब वैन डैम को उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

इस मुकाबले का अंत DQ से हुआ और इसी वजह से रॉब चैंपियन बने रहे। ब्रॉक ने इसके बाद दो लाइव शोज़ में भी आईसी चैंपियनशिप के लिए रॉब को चुनौती दी थी लेकिन इन मौकों पर भी DQ से बीस्ट जीते लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए। आखिर WWE Vengeance 2002 में ब्रॉक को वैन डैम के खिलाफ प्रॉपर मैच मिला लेकिन इसका अंत भी DQ द्वारा हुआ। लैसनर इसी कारण आईसी टाइटल कभी जीत नहीं पाए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications