ब्रॉक लैसनर ने WWE में बड़ा मुकाम हासिल किया है। WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट, मनी इन द बैंक टाइटल को जीत चुके हैं। यहां तक की जॉन सीना भी ये बोल चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर रिंग के बादशाह हैं।
ये भी पढ़ें-3 बड़े सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस वापसी के बाद लड़ सकते हैं
लैसनर ने अंडटेकर जैसे दिग्गज को रेसलमेनिया में हराया था। वो जॉन सीना, गोल्डबर्ग, द रॉक , बिग शो, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स को ढेर कर चुके हैं। हालांकि ब्रॉक लैसनर के लिए माना जा रहा है कि वो अब रिटायर हो जाएंगे क्योंकि उनके पास WWE में करने को कुछ नहीं बचा है। अगर ऐसा होता है तो शायद ब्रॉक तीन चीज़ों को हासिल नहीं कर पाएंगे।
इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बहुत सारे सुपरस्टार्स ने जीता है। 9 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत कर क्रिस जैरिको ने रिकॉर्ड बनाया है जिसको कोई तोड़ नहीं पाया है। ब्रॉक लैसनर को इस टाइटल में कभी नहीं डाला है और आगे भी शायद नहीं डाला जाए। ये टाइटल कंपनी उन सुपरस्टार्स को जीताना पसंद करती है जो फैंस के बीच लोकप्रिय होते हैं लेकिन WWE टाइटल में उन्हें उस समय नहीं डाला जा सके।
ब्रॉक लैसनर ने डेब्यू के बाद WWE चैंपियनशिप को जीता था। वापसी के बाद भी ब्रॉक लैसनर बड़े टाइटल में दिखाई दिए। WWE ब्रॉक को इस टाइटल में नहीं डालेगी जबकि खुद ब्रॉक भी ये चैंपियनशिप जीतना नहीं चाहेंगे। ये बात लगभग तय है कि ब्रॉक लैसनर रिटायरमेंट से पहले इस टाइटल को नहीं जीतेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
यूएस चैंपियनशिप
यूएस चैंपियनशिप को बड़े बड़े सुपरस्टार्स जीत चुके हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर ने इस टाइटल का स्वाद नहीं चखा है। लैसनर ने हमेशा से बड़े टाइटल की ओर अपना कदम बढ़ाया है। अब जब लैसनर के पास कोई टाइटल नहीं है तो क्या लैसनर इस पिक्चर में जाएंगे...शायद नहीं।
ये टाइटल मिड कार्ड सुपरस्टार्स के लिए काफी अच्छा होता है क्योंकि यूएस चैंपियनशिप के बाद उन्हें पुश मिलता है। ब्रॉक लैसनर वैसे ही बड़ा नाम हैं और यूएस टाइटल लैसनर के कंधों पर अच्छा नहीं लगेगा। कयास लगाया जा रहा है कि WWE से संन्यास लेने तक लैसनर इस खिताब को जीत नहीं पाएंगे।
टैग टीम चैंपियनशिप
भले ही टैग टीम चैंपियंस को फैंस ज्यादा नहीं मानते हो लेकिन ये टाइटल WWE का खास टाइटल है। इसके लिए दो सुपरस्टार्स का होना जरुरी है। लेकिन क्या ब्रॉक लैसनर कभी इस टाइटल को हासिल कर पाएंगे। ब्रॉक लैसनर सिंगल्स मैच लड़ना पसंद करते हैं और उनका पार्टनर नहीं है। भले ही लैसनर ने शुरुआती दिनों में टैग टीम मैच लड़ा है लेकिन टाइटल नहीं जीता है। OVW में शैल्टन बैंजामिन के साथ टैग टीम टाइलट को तीन बार जीता है
लैसनर अब जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं ऐसे में WWE शायद ही उन्हें इस टाइटल की पिक्चर में डालेगा। रॉ के टैग टीम टाइटल को अच्छे से दिखाया जा रहा है जबकि स्मैकडाउन का टाइटल काफी फेमस हैं। कहना गलत नहीं होगा कि लैसनर चाहे कितनी कोशिश कर ले लेकिन WWE में टाइटल नहीं जीत पाएंगे।