WWE में रोमन रेंस का नाम अब बहुत बड़ा हैं। लगभग 10 साल के करियर में रोमन रेंस ने WWE में हर तरह की दुश्मनी में हिस्सा लिया है। दिग्गजों से लेकर नए सुपरस्टार्स, चैंपियनशिप से लेकर रॉयल रंबल को जीता है। फिलहाल रोमन रेंस अभी बाहर हैं लेकिन जब वो वापसी करेंगे तो क्या होगा?ये भी पढ़ें-बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के बाद WWE में वापसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ीयहां हम बात करने वाले हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जिनके खिलाफ वापसी के बाद लड़ सकते हैं। रोमन रेंस की कब वोपसी होगी इसपर कोई जानकारी नहीं है लेकिन इनकी कहानी के बारे में कयास लगाया जा सकता है।WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उम्मीद है कि वो थोड़ा आगे तक चैंपियन बनेंगे रहेंगे। गोल्डबर्ग के खिलाफ रेसलमेनिया 36 में स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के नाम वापस लेने के बाद मौका दिया गया और उन्होंने टाइटल जीता।अब अगर रोमन रेंस की वापसी होती है तो वो अपने टाइटल को वापस लेने के लिए स्ट्रोमैन से भिड़ सकते हैं। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी पहले भी रही है। वहीं रोमन रेंस ने कभी यूनिवर्सल टाइटल को नहीं हारा है।वैसे अभी तक साफ नहीं है कि रोमन रेंस की वापसी कब होगी लेकिन स्ट्रोमैन उनके प्रबल दावेदारों में से एक हैं। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की कहानी टाइटल को लेकर शुरु हो सकती हैं। ये कहानी शुरु होती है तो फैंस को काफी पसंद आएगी।ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैंMain event in #MSG @TheGarden with @undertaker and Uce @WWERomanReigns. I’ll never forget the words he said to me that night. #TheLastRide https://t.co/I1QRjnhkEo— Braun Strowman (@BraunStrowman) May 24, 2020