#2 ड्रू गुलक को पुश मिलेगा
ड्रू गुलक ने कुछ महीनों पहले मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था लेकिन उन्हें शुरुआत में पुश नहीं मिला। कुछ समय पहले उन्हें ब्रायन के साथ दुश्मनी में डाला गया था और यहां से बड़ा बदलाव देखने को मिला।
ड्रू ने एलिमिनेशन चैंबर में डेनियल के खिलाफ एक शानदार मैच दिया। इसके बाद साफ पता चल रहा है कि उनपर WWE अब ध्यान देगा। इसके अलावा उन्हें पुश जरूर मिलेगा।
#1 ज़िगलर और ओटिस की दुश्मनी रेसलमेनिया तक जाएगी
डॉल्फ ज़िगलर और ओटिस के बीच मैंडी रोज़ की वजह से दुश्मनी देखने को मिली है और लग रहा था कि चैंबर के बाद वह अपनी-अपनी राह ओर निकल जाएंगे। टाइटल मैच में ओटिस और ज़िगलर के एंगल से साफ पता चल गया कि वह आगे दुश्मनी में नजर आने वाले हैं।
ओटिस और ज़िगलर के बीच रेसलमेनिया में सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है या उनके साथियों के साथ एक टैग टीम मुकाबला भी हो सकता है। चैंबर के बाद स्टोरीलाइन में बदलाव होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते है