बच्चों की शक्ल अपने माता-पिता से मिलती है ये बात साफ है, बच्चों के चेहरों पर मां या बाप की झलक देखी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WWE के कुछ ऐसे दिग्गज भी है जिनके बच्चों की शक्ल बिल्कुल उनके जैसी है। चलिए नजर डालते हैं उन दिग्गजों पर-
WWE के हॉल ऑफ फेमर स्टिंग और उनके बेटे स्टीव बोर्डन जूनियर
स्टिंग रेसलिंग इतिहास का वो नाम है जिनसे WWE के बाहर सबसे ज्यादा नाम कमाया। WCW के 14 सालों के करियर में स्टिंग ने 15 टाइटल जीते। उन्होंने TNA में भी बहुत नाम कमाया। स्टिंग WWE के अलावा TNA के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं।
2014 में स्टिंग ने WWE में डेब्यू कर ट्रिपल एच के साथ दुश्मनी शुरु की और फिर सैथ रॉलिंस को शिकार बनाया। हालांकि रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्हें चोट लगी जिसके कारण उन्हें रिंग से रिटायर होना पड़ा। स्टिंग के बेटे स्टीव बोर्डन की कद-काठी और शक्ल बिल्कुल अपने पिता से मिलती है। स्टीव ने रेसलिंग में अपना करियर नहीं बनाया।
ये भी पढ़ें- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रियल लाइफ में अपनी मैनेजर से शादी की