Champions John Cena Should Face Retirement Tour: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का प्रोफेशनल रेसलिंग करियर काफी शानदार रहा और वो पिछले कुछ साल से फिल्मों में बवाल मचा रहे हैं। इसी वजह से वो अब WWE में काफी कम नज़र आते हैं। सीना अगले साल रिटायरमेंट टूर पर जाने वाले हैं और दिसंबर 2025 में उनके ऐतिहासिक करियर का अंत हो जाएगा।सीना ने बताया है कि वो पूरे साल WWE में नज़र आने की कोशिश करेंगे। इसी बीच कई ऐसे स्टार्स हैं, जो सीना के खिलाफ लड़ने की इच्छा रखेंगे। कुछ ऐसे मौजूदा चैंपियन हैं, जिनका जॉन के खिलाफ मैच बेहतरीन रह सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर के दौरान मैच हो सकता है।3- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और जॉन सीना के बीच मैच देखने लायक होगा View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से काफी ज्यादा अच्छा काम किया है। फैंस भी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और यही कारण है कि वो अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। गुंथर के टाइटल रन से फैंस को बहुत उम्मीद है और यह जरूर अगले साल तक जा सकता है। उस समय तक जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू हो जाएगा।इसी वजह से गुंथर और जॉन के बीच एक मैच जरूर होना चाहिए। सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे। गुंथर जिस तरह से बड़े-बड़े स्टार्स के खिलाफ डॉमिनेट करते हुए आए हैं, उनका जॉन सीना के खिलाफ मैच देखना खास होगा क्योंकि वो आसानी से हार नहीं मानते हैं।2- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और जॉन सीना का मैच बेहतरीन रह सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई उपलब्धि हासिल की है लेकिन वो अभी तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं। यह सही मायने में एक हैरान करने वाली चीज़ है। जॉन सीना ने WWE में वर्ल्ड टाइटल, यूनाइटेड चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती हुई है। हालांकि, वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कभी बनने में सफल नहीं हुए हैं और यही कारण है कि रिटायरमेंट से पहले वो बड़े कीर्तिमान को हासिल करना चाहेंगे।यह चैंपियनशिप अभी ब्रॉन ब्रेकर के पास हैं और वो काफी डॉमिनेंट स्टार हैं। अभी उनका टाइटल हारना मुश्किल लग रहा है। ब्रॉन ने भी इंटरव्यू में सीना के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है और इसी वजह से उनके बीच मैच देखना बेहद खास होगा। जॉन वापसी करने के बाद बता सकते हैं कि वो अपने करियर में आईसी चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए हैं और वो यह टाइटल जीतना चाहते हैं। इसके बाद ब्रेकर उनके चैलेंज को स्वीकार सकते हैं और रिटायरमेंट टूर के दौरान यह मैच हो सकता है।1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच मैच धमाकेदार रह सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना WWE में सालों तक टॉप बेबीफेस रहे और इसके बाद कंपनी को उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला। रोमन ने जगह लेने की कोशिश की लेकिन वो हील के रूप में ज्यादा बेहतर तरीके से उभरते हुए आए। हालांकि, कोडी रोड्स ने टॉप बेबीफेस के रूप में बेहतरीन काम किया है और कई लोग उन्हें अगला जॉन सीना मानते हैं।यही कारण है कि जॉन सीना को अपनी लिगेसी आगे बढ़ाने के लिए कोडी रोड्स के खिलाफ जरूर भिड़ना चाहिए। दो बड़े बेबीफेस रेसलर्स जब आमने-सामने आएंगे, तो WWE को भी हर मामले में फायदा होगा। कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और ऐसे में जॉन के पास उन्हें हराकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी बेहतरीन मौका होगा। इसी वजह से WWE को यह बड़ा मैच अगले साल कराने का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए।