WWE के 3 मौजूदा चैंपियन जिन्हें Roman Reigns ने चैंपियनशिप मैच में करारी शिकस्त दी हुई है

Ujjaval
WWE के कुछ मौजूदा चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ नहीं टिक पाए (Photo: WWE.com)
WWE के कुछ मौजूदा चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ नहीं टिक पाए (Photo: WWE.com)

Current Champions Roman Reigns Defeated in Title Match: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने काफी चैंपियनशिप जीती है और इसी बीच उनका सबसे अच्छा रन पिछले 4 साल में आया, जहां वो लगातार 1316 दिनों तक टाइटल होल्ड करने में सफल रहे थे। इस समय उनके पास चैंपियनशिप नहीं है लेकिन WWE के कई अन्य बड़े नाम टाइटल होल्ड कर रहे हैं। इसमें से रोमन का कुछ के खिलाफ मैच हुआ, वहीं कुछ से उनकी भिड़ंत होनी बाकी है। रोमन ने कुछ मौजूदा चैंपियन को पहले हराया भी हुआ है। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रोमन रेंस ने चैंपियनशिप मैच में करारी शिकस्त दी हुई है।

3- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने फिन बैलर को तीन बार चैंपियनशिप के लिए दी करारी शिकस्त

youtube-cover

रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच WWE में कई सारे तगड़े मैच हुए हैं और वो तीन बार चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आ चुके हैं। तीनों ही मौकों पर रेंस ने बैलर को करारी शिकस्त दी। आपको बता दें कि 20 अगस्त 2018 को WWE Raw के एक एपिसोड में फिन बैलर ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उस मुकाबले में रेंस ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा।

रोमन रेंस के हील टर्न के बाद दो बार फिन के खिलाफ उनका मैच हुआ। 3 सितंबर 2021 को SmackDown में रोमन और बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आए। इस बार भी रेंस के हाथ सफलता लगी। यहां से दोनों की स्टोरीलाइन जारी रही और Extreme Rules 2021 में असली ट्राइबल चीफ का सामना बैलर के डीमन कैरेक्टर से देखने को मिला। इसमें लगा कि फिन जीत जाएंगे लेकिन रोप्स टूटने के बाद वो रिकवर नहीं कर पाए और रोमन चैंपियन बने रहे।

2- रोमन रेंस ने एलए नाइट को WWE Crown Jewel 2023 में हराया

youtube-cover

रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच पिछले साल चली स्टोरीलाइन काफी चर्चा का विषय बनी थी। दोनों के बीच Crown Jewel 2023 में मैच हुआ। यह मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए था और इसमें नाइट ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी और जिमी उसो के दखल देने के प्रयास को भी असफल किया। एक समय पर लगने लगा था कि नाइट ही जीत दर्ज करेंगे।

अंत में रोमन रेंस ने एलए नाइट को बैरिकेड पर स्पीयर दिया और फिर उन्हें रिंग में लेकर आए। यहां असली ट्राइबल चीफ ने मेगास्टार को फिर से स्पीयर लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। नाइट को भले ही यहां करारी हार मिली लेकिन रोमन जैसे दिग्गज को कड़ी टक्कर देने के कारण उनका कद काफी हद तक बढ़ गया।

1- WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को करारी शिकस्त दी थी

youtube-cover

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania में दो मैच हो चुके हैं। उनके बीच पहला मुकाबला WrestleMania 39 में आया था, जहां रोड्स ने Royal Rumble जीतने के बाद रोमन रेंस को चैलेंज किया था। दोनों के बीच नाईट 2 के मेन इवेंट में हुआ यह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच काफी धमाकेदार रहा और फैंस का पूरा सपोर्ट रोड्स के साथ था। मैच में उसोज़ का दखल हुआ और उन्हें केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन ने हैंडल किया।

अंतिम मोमेंट्स में जब कोडी रोड्स का पलड़ा भारी था, तब सोलो सिकोआ ने दखल दिया। उन्होंने रोड्स पर समोअन स्पाइक लगाया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। रोमन रेंस को इसका फायदा मिला और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। रोड्स का अपनी शिकस्त के कारण दिल टूट गया था लेकिन उन्होंने अगले साल WWE WrestleMania XL में आखिर अपनी स्टोरी को खत्म किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications