#2 लैसनर का मैकइंटायर के साथ फ्यूड जारी रहने वाला है?
यह बात लगभग पक्की हो गई है कि ब्रॉक लैसनर लंबे वक़्त के लिए WWE से बाहर हो चुके हैं और रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के डेव मैल्टजर की मानें तो मैकइंटायर और बीस्ट का फ्यूड अभी समाप्त नहीं हुआ है और बीस्ट की वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है। सैथ रॉलिंस, द स्कॉटिश साइकोपैथ के अगले चैलेंजर हैं लेकिन अब जबकि बीस्ट के वापसी के बाद मैकइंटायर के साथ फ्यूड करने की अफवाह है, इस बात की संभावना काफी कम है कि द आर्किटेक्ट, मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाएंगे।
Published 15 Apr 2020, 15:30 IST