फैंस हमेशा मानते है कि एक रैसलिंग प्रमोशन में बहुत सारी चैंपियनशिप बेल्ट नहीं होती लेकिन WWE के पास कई सारे चैंपियनशिप बेल्ट है। WWE के मेन कार्ड पर अभी कुल 9 टाइटल मौजूद है।
WWE के पास पहले 7 बड़ी चैंपियनशिप हुआ करती थी लेकिन हाल ही में इस सूची में दो बेल्ट और शामिल हो गयी है। WWE ने कुछ समय पहले 24/7 टाइटल को फैंस के सामने प्रस्तुत किया। एलिमिनेशन चैम्बर के पहले WWE ने विमेंस टैग टीम टाइटल को भी WWE में शामिल किया था।
WWE के इस निर्णय से अब रैसलर्स के चैंपियनशिप जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ गए है। मई के महीने के ज्यादा टाइटल चेंज नहीं हुए लेकिन जून के महीने में कुछ चैंपियन अपने टाइटल को गंवा सकते हैं।
इस महीने WWE के 1 नहीं बल्कि 2 पीपीवी है इसलिए सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप हारने के काफी ज्यादा चांस है। इसलिए हम 3 चैंपियन के बारे में बात करेंगे जो जो जून के महीने में अपनी चैंपियनशिप को गंवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- जिंदर महल बने WWE के नए चैंपियन, जीतने के महज़ 12 सेकेंड में ही हारे
#3 आर ट्रुथ
ट्रुथ अभी WWE के 24/7 चैंपियन है। उन्हें इस बेल्ट को हर जगह डिफेंड करना पड़ेगा। अगर ट्रुथ को जून के महीने में भी चैंपियन बने रहना है तो उन्हें हर दिन 24 घंटे अपने आसपास ध्यान देना होगा।
उन्होंने इस महीने 1 बार तो अपनी बेल्ट को गंवा दिया था लेकिन कुछ सेकेंड बाद वह फिर से चैंपियन बन गए थें। वह इस महीने अपनी टाइटल को जरूर हार जाएंगे। इसकी संभावना काफी ज्यादा है।
उनके पास किसी भी तरह से बचने का उपाय नहीं है। अब आर ट्रुथ के सामने पूरा महीना खड़ा है इसलिए उनके ऊपर सबसे ज्यादा खतरा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं