इंटरनेट और स्मार्टफोन आने के बाद से ही हर एक आदमी इन से जुड़ गया है। सोशल मीडिया इंटरनेट का प्रमुख हिस्सा बन गया है। आज हर एक आदमी सोशल मीडिया से जुड़ा है। WWE भी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए इंटरनेट का बहुत अच्छे से उपयोग करती हैं।
WWE के कई सारे सुपरस्टार्स अपनी फ़्यूड को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। हाल ही में बैकी लिंच ने अपनी रैसलमेनिया वाली स्टोरीलाइन को तैयार करने के लिए ट्विटर पर रोंडा को खूब ताने मारे थे।
कई सुपरस्टार्स सोशल मीडिया को अलग ढंग से उपयोग करते हैं। WWE के पास काफी बड़ा रोस्टर है और वह हर एक सुपरस्टार को टॉप स्टार नहीं बना सकते हैं। उनमें से कई सारे सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी बुकिंग को लेकर WWE को कोसते है।
WWE में इसके कई सारे उदाहरण है। इसलिए आज हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी खराब बुकिंग को लेकर WWE को ताना मारते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE में जून के महीने में हो सकती हैं
# ल्यूक हार्पर
WWE सुपरस्टार्स इंटरनेट पर अपनी भावनाओं को फैंस के सामने लाते हैं लेकिन ल्यूक हार्पर कुछ अलग ही करते हैं। पूर्व वायट फैमिली सदस्य ने रैसलमेनिया 35 के बाद रिलीज की मांग की थी और उन्हें लग रहा था कि WWE उनकी मांग को स्वीकार कर लेगी।
विंस मैकमैहन ने उनकी बात नहीं मानी और उनके कॉन्ट्रैक्ट को 2020 की शुरुआत तक बढ़ा दिया। हार्पर कुछ समय पहले ज़ेवियर वुड्स के चैनल UpUpDownDown में आए थे जहां उन्होंने अपनी बुकिंग को लेकर WWE को ताना मारा था।
उन्होंने कहा था कि WWE उन्हें बुक करने के बजाय उनके कॉन्ट्रैक्ट को और ज्यादा बढ़ा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह WWE की टीवी पर नहीं आ पा रहे हैं इसलिए वह उनके चैनल पर आना चाहते हैं।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं