WWE में ब्रॉक लैसनर का नाम काफी बड़ा है। द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर ऐसे सुपरस्टार हैं जो अकेले दम पर शो को हिट बनाने की ताकत रखते हैं। ब्रॉक लैसनर भले ही WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आते हैं लेकिन उनको लेकर फैंस की प्रतिक्रिया जबरदस्त रहती है।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैंइस बीच PWInsider की एक रिपोर्ट में बताया था कि WWE रेसलर ब्रॉक लैसनर अब एक फ्री एजेंट हो गए हैं और उनका कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 36 के बाद खत्म हो गया था। WWE साथ ब्रॉक लैसनर ने फिर से करार नहीं किया।लंबे समय से WWE का हिस्सा रहे ब्रॉक लैसनर कंपनी में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो चुके हैं। द अंडरटेकर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले दिए है।रिंग में ब्रॉक लैसनर के भले ही कई सुपरस्टार दुश्मन हो लेकिन रियल लाइफ में कई सुपरस्टार्स उनके अच्छे दोस्त भी हैं। इस ऑर्टिकल में हम उन 3 वर्तमान सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं।3. पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर लंबे समय से दोस्त हैंWWE में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की जोड़ी किस कदर पॉपुलर है यह शायद बताने की जरूरत नहीं है। पिछले एक दशक से लैसनर और हेमन WWE में एक साथ नज़र आए हैं। लैसनर के मैनेजर के रूप में हेमन ने काफी अच्छा काम किया है।ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन रिंग के बाहर भी शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। पिछले साल Yahoo Sports को दिए एक इंटरव्यू में पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को शानदार बिजनेस पार्टनर और शानदार दोस्त बताया। View this post on Instagram #repost @wwe ・・・ Are @paulheyman’s words on #RAW just a prediction, or has he promised a spoiler of what #BrockLesnar will do to @dmcintyrewwe at #WrestleMania? A post shared by Paul Heyman (@paulheyman) on Mar 23, 2020 at 6:28pm PDTवर्तमान में पॉल हेमन भले ही रोमन रेंस के एडवोकेट के रूप में नज़र आ रहे हैं लेकिन लैसनर के साथ उनकी दोस्ती आगे भी जारी रहेगी।ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है