3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके नाम Royal Rumble मैच में है शर्मनाक प्रदर्शन, 5 सेकंड के अंदर हो गए एलिमिनेट

WWE Royal Rumble मैच में कई इतिहास बनते हैं (Photos: WWE.com)
यह सुपरस्टार्स इस रिकॉर्ड को याद नहीं करना चाहेंगे (Photos: WWE.com)

Superstars lasted less than 5 seconds Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2025 को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होते हैं जिसमें कुछ रेसलर्स ने सबसे लंबे समय तक मुकाबले में बने रहने और जीतने का कीर्तिमान बनाया है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह मौका नहीं मिला और वह सबसे जल्दी ही एलिमिनेट किए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो मेंस WWE Royal Rumble मैच में 5 सेकेंड्स से भी कम समय तक शामिल रह पाए हैं।

Ad

#3 जेडी मैकडॉना WWE Royal Rumble 2024 में महज तीन सेकंड तक ही टिक पाए थे

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार जेडी मैकडॉना 2024 में पहली बार मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे। इस मैच में एंट्री से पहले उन्हें ब्रॉन ब्रेकर से दो स्पीयर प्राप्त हुए। द जजमेंट डे मेंबर का उस समय खुद को ग्रुप का हिस्सा मानने वाले आर ट्रुथ से एक विवाद चल रहा था। जब जेडी ने ट्रुथ से बहस करनी चाही तो पूर्व टैग टीम चैंपियन ने मैकडॉना को रिंग में धकेल दिया। वहां पहले से इंतजार कर रहे जे उसो ने उन्हें क्लोथ्सलाइन हिट करके एलिमिनेट कर दिया। यह इस मैच में जे का इकलौता एलिमिनेशन था। जेडी मैकडॉना इस मैच में महज तीन सेकेंड्स ही टिक पाए थे। यह देखना होगा कि वह इस साल क्या करते हैं।

#2 WWE Royal Rumble 2019 में ज़ेवियर वुड्स महज तीन सेकंड में एलिमिनेट हो गए थे

youtube-cover
Ad

मेंस Royal Rumble मैच में हर रेसलर खुद के लिए जीत प्राप्त करने का प्रयास करता है। इससे उलट ज़ेवियर वुड्स ने 2019 में आकर कोफी किंग्सटन को एलिमिनेट होने से बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह बाद में मैच का हिस्सा बने जहां पहले से ही रिंग में मौजूद ड्रू मैकइंटायर उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने किंग्सटन और वुड्स को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग और मैच दोनों से ही बाहर कर दिया। वुड्स इस मैच में महज तीन सेकंड में ही एलिमिनेट हो गए थे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो द न्यू डे मेंबर कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे।

#1 शेमस WWE Royal Rumble 2018 में महज दो सेकंड तक ही मैच का हिस्सा रहे थे

शेमस इस लिस्ट में इकलौते सुपरस्टार हैं जिन्होंने WWE में मेंस Royal Rumble मैच जीता हुआ है। 2012 में इस मैच को जीतने वाले पूर्व WWE चैंपियन 2018 में 11वें नंबर पर एंट्री कर रहे थे। हीथ स्लेटर के साथ उनकी एंट्रेंस रैंप पर झड़प हुई तो उन्होंने 3MB मेंबर को रिंग में पहले धकेल दिया। हीथ इस चीज से उबर गए। जब शेमस ने उनके बाद एंट्री की तो स्लेटर ने पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग और मैच से बाहर कर दिया। यह मेंस Royal Rumble मैच इतिहास में दूसरा सबसे तेज एलिमिनेशन है। शेमस बिल्कुल भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड को याद नहीं करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications