Royal Rumble को लेकर चौंकाने वाला ऐलान, WWE ने बनाया ब्लॉकबस्टर प्लान, बदलेगा इतिहास

WWE, Royal Rumble 2026,
WWE Royal Rumble को लेकर बड़े ऐलान से कई फैंस को झटका लगा है (Photo: WWE.com)

Royal Rumble Surprising Announcement: WWE में मौजूदा समय में Royal Rumble 2025 को बिल्ड किया जा रहा है। इसी बीच रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट को लेकर चौंकाने वाला ऐलान हुआ है। बता दें, इस साल Royal Rumble इवेंट का आयोजन 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को यूएसए के इंडियानापोलिस, इंडियाना में कराया जाएगा। हालांकि, अगले साल इस इवेंट का आयोजन अमेरिका के बाहर होने वाला है। बता दें, यह जगह कनाडा, यूके भी नहीं होने वाली है। फैंस इस बारे में पता चलने के बाद से ही सोशल मीडिया के जरिए निराशा जाहिर कर रहे हैं।

देखा जाए तो WWE सऊदी अरब के साथ की गई डील की वजह से हर साल इस देश में कुछ प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। साल 2022 में Elimination Chamber इवेंट का भी सऊदी अरब में आयोजन किया गया था। अब खबर है कि WWE 2026 में Royal Rumble इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में कराने वाली है। यह चौंकाने वाला खुलासा PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में किया है। देखा जाए तो यह पहला मौका है जब Royal Rumble का सऊदी अरब में आयोजन होना है इसलिए इतिहास बदलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस इवेंट को लेकर ब्लॉकबस्टर प्लान बनाया है। हालांकि, देखना रोचक होगा कि दुनिया भर के फैंस को सऊदी अरब में इस इवेंट का आयोजन होना पसंद आता है या नहीं।

WWE पहले ही सऊदी अरब में Greatest Royal Rumble इवेंट का आयोजन कर चुकी है

WWE ने 27 अप्रैल 2018 को सऊदी अरब में Greatest Royal Rumble इवेंट का आयोजन किया था। इस स्पेशल इवेंट में केवल मेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। वहीं, जॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी सिंगल्स मुकाबला भी इसी इवेंट में जीता था और उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था। बता दें, Greatest Royal Rumble 2018 के मेन इवेंट में 50 मैन बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग कैस को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की थी। ब्रॉन को इस जीत के लिए Greatest Royal Rumble चैंपियनशिप मिली थी और उन्होंने मुकाबले में कुल 13 एलिमिनेशन किए थे। खास बात यह है कि द ग्रेट खली ने भी इस मुकाबले में हिस्सा लिया था और यह उनका WWE में आखिरी मुकाबला साबित हुआ।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications