Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) का इतिहास काफी लंबा है। चैंबर मैचों का आयोजन सालों से हो रहा है। हर साल बेहतरीन और यादगार Elimination Chamber मुकाबले देखने को मिल जाते हैं। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो कई बार इस खतरनाक शर्त वाले मुकाबले का हिस्सा बन चुके हैं।
इसी बीच चुनिंदा रेसलर्स ने चैंबर मैच में जीत भी हासिल की है। कई सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने काफी बार मुकाबले में जगह बनाने के बावजूद कभी भी जीत हासिल नहीं की है। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है लेकिन उन्हें कभी जीत नहीं मिली।
3- WWE दिग्गज AJ Styles 4 बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बने हैं
एजे स्टाइल्स ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो 4 मौकों पर Elimination Chamber मैच का हिस्सा बने हैं। इस बीच उन्होंने हमेशा अपनी रेसलिंग स्किल्स से प्रभावित किया है लेकिन वो कभी इसे जीतने में सफल नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि 2017 में वो चैंबर मुकाबले में पहली बार नज़र आए थे और वो यहां अंत तक रहे थे लेकिन उन्हें ब्रे वायट ने पराजित कर दिया था।
एजे स्टाइल्स 2019 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच में दिखे थे लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। 2021 और 2022 में भी वो इस खतरनाक शर्त वाले मैच का हिस्सा बने और इन दोनों मौकों पर भी फिनॉमिनल वन को निराशा प्राप्त हुई।
2- पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन आर-ट्रुथ
ज्यादातर फैंस ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन आर-ट्रुथ भी कई बार Elimination Chamber मैचों का हिस्सा बने हैं। 2010 के चैंबर मैच में आर-ट्रुथ के पास WWE टाइटल जीतने का मौका था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। अगले ही साल फिर से आर-ट्रुथ ने Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाई।
जॉन सीना ने इस मैच में जीत हासिल कर ली थी। WWE द्वारा आर-ट्रुथ को तीसरी बार 2012 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मुकाबले में जोड़ा गया। इस बार भी ट्रुथ के हाथों निराशा ही लगी। आर-ट्रुथ ने चैंबर में आखिरी बार 2015 में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में हिस्सा लिया था। यहां भी ट्रुथ की हार हुई। चारों ही मैचों में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की हार हुई।
1- WWE दिग्गज शेमस
शेमस मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा बार Elimination Chamber लड़ने वाले स्टार्स में से एक हैं लेकिन उन्हें कभी इस मुकाबले में जीत नहीं मिली है। केल्टिक वॉरियर ने 5 बार इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लिया है। 2010 में चैंबर मुकाबले में उनकी WWE चैंपियनशिप दांव पर थी लेकिन जॉन सीना मुकाबला जीतकर नए चैंपियन बन गए थे।
शेमस को 2011 और 2014 में हुए Elimination Chamber मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। 2015 में खाली इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए चैंबर मैच में भी शेमस को पराजय मिली। 2021 में आयरिश स्टार आखिरी बार Elimination Chamber का हिस्सा बने थे और यहां भी उन्हें हार मिली। उम्मीद है कि आगे जाकर WWE दिग्गज अपने रिकॉर्ड में सुधार ला पाएंगे।