WWE रिंग में विमेंस रेवोल्यूशन के बाद से कई से कई पूर्व स्टार्स और मौजूदा मां को रिंग में वापसी का मौका दिया है। ट्रिश स्ट्रेटस, ब्री बैला और मरीस यह सभी विमेंस स्टार्स मां बनने के बाद WWE रिंग में वापसी कर चुकी हैं। इन स्टार्स ने भले ही कुछ ही मैचों में रेसलिंग की है।यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो NXT में वापस जा चुके हैं और 2 जिन्हें वापस चला जाना चाहिएहालांकि कई विमेंस सुपरस्टार्स हैं, जिनका कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के साथ हैं और उन्होंने अपनी फैमिली की शुरुआत भी की है। मौजूदा समय में WWE के मेन रोस्टर में सिर्फ 4 विमेन है, जो मां बनने के बाद भी काम कर रही हैं। इसके अलावा दो सुपरस्टार्स ऐसी हैं, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं।आइए नजर डालते हैं ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स पर:#) WWE Mother- लेसी इवांस View this post on Instagram When I think about quitting. When I wonder if I'm doing enough. When I'm exhausted from doing the best I can juggling endless "To Do's" and holding my mental health together with strong coffee and meditation. I remind myself who is watching and I get back up and give it hell! @summer_estrella . 📸: @craigambrosio . #WeCanDoIt💪❤🇺🇲 #MamaBear #Family #MentalHealth #MentalStrength #MindSet #MyWhy #BreakTheCycle #LikeALady A post shared by Lacey Evans (@laceyevanswwe) on Oct 25, 2020 at 6:42am PDTलेसी इवांस WWE में मां बनने के बाद आई थीं और इसके उन्होंने पूरी तरह से खुद हालात के हिसाब से ढाल भी लिया है। लेसी इवांस जब NXT में थीं, तब कई इंस्टाग्राम अपडेट्स में देखा गया कि इवांस अपनी बेटी को लाइव इवेंट के बैकस्टेज पर लेकर आई थीं।स्मैकडाउन में रहते हुए साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ फिउड में इवांस की बेटी समर भी हिस्सा बनी थीं। इवांस स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को नहीं जीत पाई थीं, लेकिन समर के कारण वो फेस बनने में कामयाब हो पाई थीं। इवांस इस समय WWE Raw का हिस्सा हैं और उनकी 6 साल की बेटी को रेड ब्रांड पर अभी तक नहीं देखा गया है।यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?