3 बड़े मैच जिनका WWE WrestleMania 41 में होना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

WWE
WrestleMania 41 में इन मुकाबलों का होना असंंभव (Photo: WWE.com)

Matches May Not Happen Wrestlemania: WWE WrestleMania 41 अब काफी नजदीक है। फैंस को इस बार एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। गुंथर और जे उसो (Jey Uso) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच तय कर दिया गया है। Elimination Chamber 2025 के बाद कुछ और बड़े मैच तय हो जाएंगे, जिसका आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि मेगा इवेंट को बड़ा बनाया जाएगा। हालांकि, फैंस ने कुछ तगड़े मैचों की उम्मीद की थी लेकिन वो शायद नहीं हो पाएंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 मुकाबलों की बात करेंगे जिनका WWE WrestleMania 41 में होना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में शायद अब नहीं होगा रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच

Ad

रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। फैंस ने सोचा था कि WrestleMania 41 में ये मुकाबला होगा लेकिन अब बहुत मुश्किल है। रोमन इस समय WWE से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी की कोई समय नहीं है।

द रॉक को लेकर भी चीजें क्लियर नहीं हैं। मेनिया के आयोजन में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ये मुकाबला WrestleMania 41 में नहीं हो पाएगा। एक तरह से कहा जाए तो ये ड्रीम मैच अब अधर में लटक गया है।

#2 WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच मैच की उम्मीदें खत्म

youtube-cover
Ad

पिछले साल WrestleMania में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। तब से उनके और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच की चर्चाएं चल रही हैं। फैंस ने उम्मीद की थी कि WrestleMania 41 में दोनों के बीच मुकाबला होगा लेकिन अब ये मुमकिन नहीं है।

पिछले साल नवंबर के बाद से रैंडी एक्शन से बाहर चल रहे हैं। रॉयल रंबल मैच में उन्होंने वापसी नहीं की। इससे संकेत मिलते हैं कि उनकी एंट्री में अभी समय लगने वाला है। कोडी भी अन्य चीजों में व्यस्त हैं। ऐसे में दोनों के बीच WrestleMania 41 में मैच होना बिल्कुल भी संभव नहीं है।

#1 WWE रिंग में कब होगा कोडी रोड्स और द रॉक के बीच मैच?

Ad

WrestleMania 40 के बाद द रॉक ने Raw के पहले एपिसोड में कहा था कि वो कोडी रोड्स के लिए जल्द वापसी करेंगे। उसके बाद से फैंस कोडी और रॉक के बीच मैच का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद थी कि WrestleMania 41 में मुकाबला होगा लेकिन अब ये संभव नहीं लग रहा है।

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद से द रॉक नज़र नहींं आए। वो शायद मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। कोडी को भी Elimination Chamber मैच के जरिए नया प्रतिद्वंदी मिल जाएगा। इस लिहाज से देखा जाए तो रॉक और रोड्स का मैच फैंस को देखने को नहीं मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications