Big WrestleMania Matches Never Happened: WWE का WrestleMania बहुत बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होता है। पिछले 40 सालों में WWE में सबसे बड़े मैच रेसलमेनिया (WrestleMania) में ही हुए हैं। हर साल कुछ यादगार पल देखने को मिलते हैं, जो हमेशा के लिए फैंस के जेहन में बस जाते हैं। कुछ ऐसे मुकाबले हैं जिनके फैंस मेनिया में होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन नहीं हो पाए। इस आर्टिकल में हम उन तीन धमाकेदार मैचों के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania में WWE फैंस देखना चाहते थे लेकिन कभी नहीं हुए।
#3 WWE WrestleMania में नहीं हो पाया द अंडरटेकर और स्टिंग का मैच
द अंडरटेकर और स्टिंग ने रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। टेकर ने WWE में करीब तीन दशक तक कार्य किया। स्टिंग ने WWE के अलावा कुछ अन्य कंपनियों में भी काम किया। स्टिंग और अंडरटेकर का मैच सभी देखना चाहते थे लेकिन ये कभी नहीं हो पाया। फैंस ने इनके मुकाबले की उम्मीद WrestleMania में लगाई थी। अंडरटेकर और स्टिंग दोनों रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अभी तो इस मुकाबले के बारे में सोचना भी गलत होगा। वैसे दोनों का मैच WrestleMania में होना तो बनता था लेकिन कंपनी ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
#2 WWE दिग्गज हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच WrestleMania में नहीं हो पाया
हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच भी फैंस WrestleMania में नहीं देख पाए। इस मुकाबले का भी मेगा इवेंट में होना बनता था। दोनों ने अपने समय में WWE में खूब नाम कमाया। इन दोनों के बीच ड्रीम मैच का फैंस ने हमेशा इंतजार ही किया है। 2002 में जब हल्क होगन ने वापसी की थी, तब सभी को उम्मीद थी कि मैच होगा लेकिन कंपनी ने मामला पलट दिया। होगन का मुकाबला WWE ने द रॉक के साथ बुक कर दिया। इसके बाद कभी भी होगन और ऑस्टिन साथ नहीं आ पाए।
#1 WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच होता शानदार
ब्रॉक लैसनर भी WWE के दमदार रेसलर्स में से एक रहे हैं। 2002 में वो काफी तेजी से आगे बढ़े। हालांकि, 2004 में वो चले गए। इसके एक दशक बाद उन्होंने वापसी की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। WrestleMania में लैसनर का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से कभी मुकाबला नहीं हुआ। लैसनर और ऑस्टिन का मैच मेनिया में बहुत तगड़ा होता लेकिन WWE ने इनकी बुकिंग नहीं कराई। अब दोनों के बीच मैच मुमकिन नहीं है। फैंस को ये ड्रीम मैच भी कभी देखने को नहीं मिलने वाला है।