WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना फिलहाल कंपनी में पॉर्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं। जॉन सीना वैसे तो सुपर शो डाउन पीपीवी में नज़र आए थे लेकिन रैसलमेनिया 34 के बाद वह किसी बड़े पीपीवी का हिस्सा नहीं बने हैं। रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना का मुकाबला अंडरटेकर से हुआ था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज में भी जॉन सीना नज़र नहीं आए थे। फैंस काफी समय से जॉन सीना की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल जॉन सीना WWE के कुछ लाइव इवेंट्स में वापसी करने वाले हैं। लेकिन उनकी असली वापसी शायद रॉयल रंबल में ही होगी।
अगर जॉन सीना रॉयल रंबल का हिस्सा बनते हैं तो निश्चित रूप से वह रैसलमेनिया 35 में एक धमाकेदार मुकाबले में शामिल हो सकते हैं। हालांकि यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि रैसलमेनिया 35 में उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 संभावित सुपरस्टार्स पर जिनके साथ जॉन सीना रैसलमेनिया 35 में एक धमाकेदार मुकाबला दे सकते हैं।
#एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना
साल 2016 में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में शामिल होकर उन्हें स्टार बनाने में काफी मदद की थी। आज एजे स्टाइल्स WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स के रूप में जाने जाते हैं। 371 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के बाद एजे स्टाइल्स ने हाल ही में अपना WWE टाइटल गंवाया था।
एजे स्टाइल्स और जॉन सीना पिछली बार जब मुकाबले में शामिल हुए थे तब उनके बीच फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। ऐसे में रैसलमेनिया के स्टेज पर अगर कंपनी इनका मुकाबला बुक करती है तो यह फैंस के लिए एक ड्रीम मुकाबला होगा।
इसके अलावा अगर एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 35 में टाइटल के साथ मुकाबले में शामिल होते हैं तो यह जॉन सीना के लिए अच्छी बात होगी क्योंकि जॉन सीना अपने रिकॉर्ड 17वां टाइटल जीतने से बस एक कदम दूर हैं।
WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
अगर किसी रैसलिंग मुकाबले में जॉन सीना और अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स शामिल हैं तो वह मुकाबला खुद बा खुद शानदार बन जाता है। हालांकि रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का मुकाबला फैंस के लिए थोड़ा निराशा भरा रहा।
रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर और जॉन सीना के मुकाबले की खराब बुकिंग की गई। इसके अलावा मुकाबले में जिस तरह से सीना की हार हुई उसे कई फैंस पचा नहीं पा रहे थे। हमारे ख्याल से रैसलिंग के दो बड़े दिग्गजों के बीच केवल 2 मिनट का मुकाबला बुक करना किसी बेवकूफी से कम नहीं था।
जैसा कि अंडरटेकर अब ज्यादा लंबे समय तक रैसलिंग करते नज़र नहीं आए आएंगे क्योंकि हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। उम्र के इस पड़ाव में अंडरटेकर के रैसलिंग करना आसान बात नहीं है। ऐसे में WWE को चाहिए कि रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच एक धमाकेदार मुकाबला बुक करे। फैंस निश्चित रूप से दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखना चाहते हैं।
#ड्रू मैकइंटायर
ईमानदारी से कहें तो एक फैन होने के नाते हम रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर रैसलमेनिया के स्टेज पर जॉन सीना के साथ मुकाबला करते हैं तो यह उनके करियर के लिए अब तक की सबसे बड़ी बात होगी।
इससे पहले जॉन सीना कई सुपरस्टार्स जैसे रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में शामिल होकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे चुके हैं। आप एजे स्टाइल्स को ही देख लीजिए। जॉन सीना के साथ मुकाबले के बाद वह कंपनी में दो बार WWE चैंपियन रह चुके हैं।
बीमारी के चलते रोमन रेंस के कंपनी के बाहर जाने के बाद WWE को एक बड़े सुपरस्टार की जरूरत है जिसकी कमी ड्रू मैकइंटायर पूरी सकते हैं। हमारे ख्याल से WWE को चाहिए कि वह ड्रू मैकइंटायर को रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना के खिलाफ मुकाबले में शामिल करे।
लेखक: बालकृष्ण अनुवादक: अंकित कुमार