3 ECW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में ज्यादा सफलता हासिल की

शेमस और सीएम पंक ECW में काम कर चुके हैं
शेमस और सीएम पंक ECW में काम कर चुके हैं

2- शेमस

youtube-cover

UK में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद ECW में उन्हें 2009 में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने कुछ ही समय में प्रशंसकों को प्रभावित किया और सिर्फ 4 महीनों में उन्हें मेन रोस्टर पर आने का मौका मिला।

WWE में आने के कुछ ही समय बाद उन्हें WWE दिग्गज जॉन सीना पर जीत मिली और अबतक वो 4 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर चुके हैं। आने वाले समय में भी शेमस शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं।

1- कोफी किंग्सटन

youtube-cover

कोफी किंग्सटन ने 2008 में ECW में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें वहां ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। WWE में आने के बाद उन्होंने मिड-कार्ड टाइटल्स जीती और फिर वो टैग टीम स्टार बन गए।

इसके अलावा उन्होंने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE टाइटल पर भी कब्जा किया था। अबतक उन्होंने WWE में 10 से अधिक बार टैग टीम टाइटल्स, 7 मिड-कार्ड टाइटल्स और 1 WWE टाइटल जीती है और इससे पता चलता है कि उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए