3 फेमस सुपरस्टार्स जो WWE को जल्द ही अलविदा कह सकते हैं

WWE को कई सुपरस्टार्स जल्द ही छोड़ने वाले हैं (Photos: Bobby Lashley and Pat McAfee Instagram)
WWE को कई सुपरस्टार्स जल्द ही छोड़ने वाले हैं (Photos: Bobby Lashley and Pat McAfee Instagram)

WWE Superstars leaving soon: WWE में रेसलर्स का आना और जाना तो लगा ही रहता है। इस साल ही कई रेसलर्स ने कंपनी को ज्वॉइन किया, जबकि कई अन्य ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराए बिना कंपनी छोड़ दी, या कुछ का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू ही नहीं किया गया। इसके चलते भी वह कंपनी से दूर हो गए।

Ad

2024 के काफी महीने खत्म हो चुके हैं और बाकी महीनों में शायद कुछ रेसलर्स और कई नामी गिरामी लोग कंपनी को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन लोगों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE को जल्द ही अलविदा कह सकते हैं।

#3 बॉबी लैश्ले जल्द ही WWE को अलविदा कह सकते हैं

Ad

9 अप्रैल 2018 को WrestleMania 34 के बाद वाले Raw में नजर आकर 10 साल बाद WWE में वापसी करने वाले बॉबी लैश्ले जल्द ही कंपनी को अलविदा कह सकते हैं। उनके बारे में यह खबर हाल में सामने आई थी कि उन्हें इंटरनल रोस्टर से हटा दिया गया है

बॉबी ने विंस मैकमैहन के साथ काम करते हुए ज्यादा बुलंदियों को प्राप्त किया। वह उस समय दो बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करने में सफल रहे थे। यह बात ट्रिपल एच के दौर के समय पर नहीं कही जा सकती है। इनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है, तो ऐसे में वह जल्द ही कंपनी को अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट्स में इसी के संकेत मिले हैं।

#2 MVP के लिए भी WWE से बाहर जाने का समय बेहद करीब है

Ad

बॉबी लैश्ले की तरह ही MVP को भी इंटरनल रोस्टर से हटा दिया गया था। इनका कॉन्ट्रैक्ट अगस्त के बीच में खत्म हो रहा है। ऐसे में यह भी जल्द ही कंपनी को अलविदा कह देंगे। एक समय पर बॉबी के साथ द हर्ट बिजनेस को मैनेज करने वाले MVP, अब ओमोस को मैनेज करते हैं।

यह कंपनी में 2020 में हुए Royal Rumble के दौरान वापस आए थे। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने ट्रिपल एच द्वारा द हर्ट बिजनेस को फिर से बनाने से मना करने पर ऑनलाइन उनकी कड़ी निंदा की थी। वैसे वह चाहें तो बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर इस ग्रुप को कहीं और बना सकते हैं, क्योंकि शेल्टन बैंजामिन तो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं।

#1 पैट मैकेफी भी जल्द WWE से दूरियां बना सकते हैं

Ad

पैट मैकेफी WWE की कमेंट्री टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्हें कॉलेज फुटबॉल सीजन के शुरू होते ही कंपनी को छोड़कर जाना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ESPN के कॉलेज गेम डे का उस सीजन के दौरान हिस्सा रहते हैं। यह ऐसी चीज है, जिसके चलते उन्हें पिछले साल भी दूर होना पड़ा था।

पैट मैकेफी अपने तरीके से कमेंट्री को यादगार बना देते हैं। वह बेहद अच्छा काम करते हैं और वो सिर्फ डेस्क के पीछे ही नहीं बल्कि रिंग में भी परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने WrestleMania 38 में ऑस्टिन थ्योरी को हराया था लेकिन वह विंस मैकमैहन के हाथों हार गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications