3 बाप-बेटे की जोड़ी जो WWE में साथ काम कर चुकी हैं

रैंडी ऑर्टन अपने पिता बॉब ऑर्टन के साथ
रैंडी ऑर्टन अपने पिता बॉब ऑर्टन के साथ

रैंडी ऑर्टन और बॉब ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। रेसलमेनिया 21 के लिए रैंडी ऑर्टन और अंडरटेकर के बीच एक धमाकेदार फ्यूड की शुरुआत हो चुकी थी और इसी दौरान रैंडी के पिता बॉब ऑर्टन भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।

समरस्लैम 2005 में रैंडी ने अपने पिता की मदद से द डेड मैन को हराने में सफलता पाई थी। इसके कुछ समय बाद नो मर्सी 2005 में रैंडी-बॉब ने टीम बनाकर हैंडीकैप मैच में अंडरटेकर का सामना किया और जीत भी हासिल की।

ये भी पढ़ें: WWE में 5 मौके जब जॉन सीना कैरेक्टर से बाहर आए

इसके अलावा पिता-पुत्र की ये जोड़ी हैंडीकैप मैच में रॉडी पाइपर का भी सामना कर चुके हैं। वहीं उन्होंने साथ मिलकर अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2005 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में लड़ा। जिसमें पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने मिस्टर कैनेडी के साथ टीम बनाई लेकिन रॉडी पाइपर-एडी गुरेरो और बतिस्ता की टीम के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।