लाना vs नाया जैक्स
पिछले कुछ हफ्तों से रॉ के एपिसोड्स में एक ही चीज लगातार देखने को मिलती रही है, वो है नाया जैक्स द्वारा लाना को अनाउंस टेबल पर पटकना। दोनों ही WWE सर्वाइवर सीरीज में विमेंस टीम रॉ का हिस्सा हैं।
लाना को इस टीम की सबसे कमजोर मेंबर के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस तरह का अटैक उन्हें एक कमजोर बेबीफेस सुपरस्टार के तौर पर प्रदर्शित कर रहा है। फैंस को उम्मीद होगी कि सर्वाइवर सीरीज में लाना अपना बदला पूरा कर इस स्टोरीलाइन को अंतिम रूप देंगी।
Edited by Aakanksha