#2 ड्रू मैकइंटायर
भले ही सीएम पंक को WWE में रेसलिंग किये हुए 5 साल से ऊपर हो चुका है, लेकिन फैंस उन्हें आज भी एक बेबीफेस के रूप में पसंद करते हैं। WWE में वापसी के बाद मैकइंटायर उनके पहले दुश्मन हो सकते हैं।
NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद ही ड्रू मैकइंटायर के कैरेक्टर को काफी अच्छे से बुक किया गया है और वह ज्यादातर वक्त मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि आने वाले समय में मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जा सकता है। WWE मैनेजमेंट के साथ-साथ द रॉक भी मैकइंटायर से काफी प्रभावित हैं। अगर WWE उन्हें एक मेन इवेंट स्टार बनाना चाहती है तो उन्हें काफी फायदा होगा।
मैकइंटायर एक ऐसे हील सुपरस्टार हैं जिनके खिलाफ मैच में फैंस सीएम पंक को चीयर करना पसंद करेंगे।
अगर WWE चाहती है कि द स्कॉटिश साइकोपैथ भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बने तो उन्हें सीएम पंक जैसे सुपरस्टार के खिलाफ हाई-प्रोफाइल फ्यूड में डालना काफी सही फैसला होगा।