Former WWE Stars May Not Become AEW World Champion: WWE में काम करने वाले कई सारे सुपरस्टार्स इस समय AEW का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ को WWE ने रिलीज किया और फिर वो AEW का हिस्सा बने, वहीं कुछ ने कंपनी छोड़कर टोनी खान के प्रमोशन में जाने का मन बनाया। कई रेसलर्स के लिए यह अच्छा फैसला रहा और वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे। दूसरी ओर कुछ को उतना फायदा नहीं हुआ। इस आर्टिकल में हम 3 पूर्व WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो AEW में शायद ही कभी वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे। 3- AEW में पूर्व WWE स्टार बिग बिल शायद ही सफल हो पाएंगे View this post on Instagram Instagram Postबिग बिल ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें WWE में बड़ा नाम बनाने के लिए चुना गया था। विंस मैकमैहन को बिग बिल खासे पसंद थे। WWE में बिग कैस के रूप में उन्होंने काफी अच्छा काम किया और फिर उन्हें अपने टैग टीम पार्टनर एन्जो अमोरे से अलग किया गया। हालांकि, कैस WWE में कुछ गलतियां कर बैठे और इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया। बिल जब AEW में आए थे, तो फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी। बिग बिल ने AEW में 2022 में एंट्री की थी और इसके बाद वो टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुए। हालांकि, बिल इसके बाद से लगातार संघर्ष करते हुए नज़र आए हैं। अभी वो क्रिस जैरिको के साथ काम कर रहे हैं और जिस तरह से उन्हें बुकिंग मिल रही है, उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत ज्यादा मुश्किल है। कैस जरूर आगे जाकर अपने साइज और ताकत के दम पर टैग टीम & मिड कार्ड डिवीजन में बवाल कर सकते हैं। 2- पूर्व WWE स्टार डस्टिन रोड्स AEW में अब तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाए View this post on Instagram Instagram Postडस्टिन रोड्स ने WWE में गोल्डस्ट नाम से काम किया था और वो काफी बार चैंपियन बनने में सफल हुए हैं। 2019 में उन्होंने AEW में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो अब तक वहां कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। रोड्स, टोनी खान के दूसरे प्रमोशन ROH में जरूर चैंपियन बने हैं लेकिन AEW में उनकी किस्मत खराब रही है। रोड्स एक दिग्गज स्टार हैं और वो अन्य रेसलर्स को आगे लाने का काम कर रहे हैं। डस्टिन रोड्स का इसी वजह से वर्ल्ड चैंपियन बनना इस समय काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है। इस समय AEW में कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें फैंस बतौर चैंपियन देखना चाहते हैं। इसी वजह से डस्टिन का नंबर आना मुश्किल है। रोड्स को काफी सम्मान दिया जाता है और ऐसे में AEW द्वारा अगर उन्हें आगे जाकर TNT या इंटरनेशनल चैंपियन बनाया जाता है, तो अच्छी चीज़ होगी। हालांकि, वर्ल्ड टाइटल जीतना उनके लिए मुश्किल लग रहा है। 1- पूर्व WWE स्टार जॉनी टीवी AEW में ज्यादातर जॉबर के तौर पर ही नज़र आए हैं View this post on Instagram Instagram Postजॉन मॉरिसन ने WWE में दो अलग-अलग मौकों पर काम किया है। 2019 में उन्होंने दोबारा WWE में कदम रखा था लेकिन नवंबर 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद से जॉन ने कई प्रमोशन में काम किया है और 2022 में उनका AEW में डेब्यू भी हुआ था। जॉन को AEW में आए काफी ज्यादा समय हो गया है लेकिन उन्हें कभी सही तरह से बुक नहीं किया। मॉरिसन एक कॉमेडी किरदार निभा रहे हैं और उन्हें लगातार हार मिलती आई है। कई फैंस की WWE से शिकायत थी कि जॉन मॉरिसन को कभी सही तरह से बुक नहीं किया। हालांकि, AEW में भी पूर्व WWE स्टार के कुछ ऐसे ही हाल हैं। मॉरिसन इस समय AEW में जॉनी टीवी नाम से काम कर रहे हैं और जिस तरह से उन्हें बुकिंग मिल रही है, उनके लिए अभी टोनी खान के प्रमोशन में वर्ल्ड टाइटल जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है। पहले जॉनी टीवी को मिड कार्ड डिवीजन में मौके मिलने चाहिए। इससे ही वो अपना कद बढ़ा पाएंगे।