3 फुल टाइम सुपरस्टार्स जिन्हें WWE WrestleMania XL के बाद से किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है

WWE सुपरस्टार जिन्होंने WrestleMania XL के बाद प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म नहीं किया है (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जिन्होंने WrestleMania XL के बाद इवेंट में परफॉर्म नहीं किया है (Photos: WWE.com)

Superstars With No Premium Live Event Match Since WrestleMania XL: WWE के रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में परफॉर्म करने वाले कई रेसलर्स उसके बाद से इस समय तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं। इसमें कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो WrestleMania XL के बाद वापस आए थे लेकिन उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला है।

WWE इसके बाद से पांच प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कर चुकी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े और फुल टाइम WWE रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने WrestleMania XL के बाद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

#3 फिन बैलर WWE WrestleMania XL नाईट 1 के बाद से किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं

youtube-cover

WrestleMania XL की नाईट 1 में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को एक सिक्स पैक लैडर मैच में डिफेंड कर रहे थे। इसमें वह अपनी चैंपियनशिप हार गए थे। डेमियन जहां इसके बाद सभी प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आ चुके हैं, वहीं फिन किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं।

वह प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र जरूर आए हैं लेकिन किसी शो में उन्हें मैच लड़ने का मौका मिला है। फिन ने Backlash 2024 में डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में उनकी मदद की थी। इसके बाद उन्हें SummerSlam 2024 में डेमियन को धोखा देते हुए देखा गया था जिसकी वजह से प्रीस्ट अपनी चैंपियनशिप गुंथर के हाथों हार गए थे।

#2 WrestleMania XL में WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने आखिरी बार प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ा था

youtube-cover

रे मिस्टीरियो की अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ स्टोरी बहुत पुरानी है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने एंड्राडे के साथ मिलकर WrestleMania XL की नाईट 1 में डॉमिनिक मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार को हराया था।

वह तब से Raw के कई एपिसोड में लड़ चुके हैं लेकिन किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं दिखाई दिए हैं। उनका टीवी पर आखिरी मैच 8 जुलाई 2024 वाले Raw में मिक्स्ड टैग टीम के रूप में हुआ था। यहां डॉमिनिक मिस्टीरियो और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन ने उन्हें और ज़ेलिना वेगा को हरा दिया था।

#1 शेमस ने WWE में वापसी करने के बाद किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है

youtube-cover

15 अप्रैल 2024 को हुए Raw में चोट से उबरकर वापस आए शेमस ने तबसे किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है। वह भले ही लुडविग काइजर और पीट डन जैसे मंझे हुए रेसलर्स से मुकाबला लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट के कार्ड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin 2024 है, जिसके लिए कई मैचों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि क्या शेमस इस प्रीमियम लाइव इवेंट में किसी तरह से मैच कार्ड का हिस्सा बनते हैं, या ऐसा नहीं हो पाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications