WWE Bash in Berlin 2024: शो में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट

WWE Bash in Berlin 2024 में मचेगा धमाल और आएगा मज़ा (Photos: WWE.com)
WWE Bash in Berlin 2024 में मचेगा धमाल और आएगा मज़ा (Photos: WWE.com)

Bash in Berlin 2024 match card: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 31 अगस्त 2024 को होने वाला है। यह इवेंट बर्लिन, जर्मनी के उबर एरिना में होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए इस आर्टिकल के लिखे जाने तक सिर्फ तीन मुकाबलों की ही घोषणा की गई है जबकि ऐसा संभव है कि आने वाले दिनों में और मैच इसका हिस्सा बन जाएंगे।

कंपनी ने इस शो के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर, और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को एक सिंगल्स मैच में बुक किया हुआ है। वहीं पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली भी पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर अपने सबसे बड़े दुश्मनों का सामना करने वाले हैं।

गुंथर और रैंडी ऑर्टन के बीच इस मैच की घोषणा 5 अगस्त 2024 को हुए Raw के दौरान हुई थी। इस शो के दौरान जब गुंथर अपनी जीत का जश्न मना रहे थे तभी रैंडी ने आकर उन्हें याद दिलाया था कि वह एक गलती के चलते ही King of the Ring टूर्नामेंट जीते थे।

गुंथर SummerSlam 2024 में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। वहीं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने 9 अगस्त वाले SmackDown में केविन ओवेंस को कहा था कि वह Bash in Berlin 2024 में उनके खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करना चाहेंगे। इसको बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने यह मुकाबला कन्फर्म कर दिया था।

WWE Bash in Berlin 2024 के लिए किन मैचों का ऐलान हो चुका है

- गुंथर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

- कोडी रोड्स (चैंपियन) vs केविन ओवेंस - अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

- रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन - मिक्सड टैग टीम मैच

रिया रिप्ली SummerSlam 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो के धोखे के चलते लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को वापस जीतने में असफल रही थीं। उन्होंने जब 12 अगस्त 2024 वाले Raw में डेमियन प्रीस्ट को द जजमेंट डे से बचाने का प्रयास किया था उसके बाद कंपनी ने यह मिक्सड टैग टीम मैच बुक किया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications