3 जबरदस्त WWE WrestleMania मेन इवेंट जो पिछले 5 साल में देखने को मिले हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania के कुछ मेन इवेंट्स जबरदस्त रहे हैं
WWE WrestleMania के कुछ मेन इवेंट्स जबरदस्त रहे हैं

WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस इवेंट द्वारा फैंस को कई बड़े मैच देखने को मिलते हैं। इन शोज़ के मेन इवेंट पर मुख्य रूप से फैंस की नज़र होती है। WrestleMania का इतिहास जबरदस्त रहा है और इसी बीच कई यादगार मेन इवेंट देखने को मिले हैं।

पिछले कुछ सालों में दो नाईट का WrestleMania इवेंट देखने को मिल रहा है। इसी वजह से मेन इवेंट्स की संख्या बढ़ गई हैं। ऐसे में कुछ यादगार मेन इवेंट्स को चुन पाना थोड़ा मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम पिछले 5 सालों में देखने को मिले 3 सबसे अच्छे WrestleMania मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं।

3- WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच

youtube-cover

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 39 की नाईट 2 में मैच देखने को मिला था। दोनों मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में आमने-सामने आए थे। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और दोनों स्टार्स ने बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। मुकाबले में काफी दखल भी देखने को मिले।

द उसोज़ ने इंटरफेयर किया। बाद में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने आकर ना सिर्फ उसोज़ को संभाला, बल्कि रोमन रेंस पर हमला करके उनसे बदला लिया। अंत में भले ही कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ के कारण हार मिली लेकिन कुल मिलाकर यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त साबित हुआ था।

2- WWE WrestleMania 35 में बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी

youtube-cover

WWE WrestleMania 35 का मेन इवेंट काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा था। पहली बार विमेंस डिवीजन का कोई मैच WrestleMania जैसे बड़े शो को मेन इवेंट कर रहा था। बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच कंपनी द्वारा ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया गया था। यह मुकाबला Raw और SmackDown दोनों विमेंस टाइटल के लिए हुआ था।

तीनों ही रेसलर्स ने इस मैच को काफी रोचक बनाया। कई अच्छे मूव्स का उपयोग देखने को मिला। कुछ मौकों पर लगा कि मुकाबले का अंत हो जाएगा लेकिन किकआउट्स हुए। अंत थोड़ा अजीब रहा लेकिन आखिर फैंस की इच्छा पूरी हुई। बैकी लिंच ने बड़ी जीत दर्ज करके Raw और SmackDown विमेंस टाइटल पर कब्जा किया। यह मैच सही मायने में यादगार रहने वाला है।

1- WWE WrestleMania 39 में द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन

WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 का मेन इवेंट बहुत ज्यादा रोचक साबित हुआ था। द उसोज़ ने बतौर टैग टीम चैंपियंस इतिहास रच दिया था और कोई उन्हें लंबे समय से पराजित नहीं कर पा रहा था। आखिर WrestleMania में उनका सामना सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस से देखने को मिला। यह टैग टीम मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा।

इस मैच के लिए स्टोरीलाइन का बिल्डअप बहुत शानदार रहा था। इसी वजह से फैंस लगातार चारों सुपरस्टार्स से कनेक्ट कर पा रहे थे। अंत में केविन और सैमी को कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली और उन्होंने उसोज़ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर दिया। सैमी और केविन को आखिर चैंपियन बनते हुए देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मुकाबले को भी हमेशा याद रखा जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now