Royal Rumble 2022 से रोड टू रेसलमेनिया (Wrestlemania 38) की शुरुआत हो जाएगी। 30 मेन्स और विमेंस सुपरस्टार्स Wrestlemania को हेडलाइन करने के लिए आपस में भिड़ेंगे लेकिन इवेंट के अंत में सिर्फ दो सुपरस्टार्स का सपना पूरा होगा।Royal Rumble में अन्य स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाता है ना कि सिर्फ एक विजेता पर ध्यान दिया जाता है। इस बीच हमें सुपरस्टार्स में बड़े कैरेक्टर चेंज देखने को मिलते हैं जिनमें बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल होते हैं। आइए देखें उन सुपरस्टार्स के नाम जो 2022 Royal Rumble में हील और फेस टर्न ले सकते हैं।#3. हील टर्न: डॉमिनिक मिस्टीरियोWWE@WWEIn-ring competition runs in the blood of these Hispanic WWE and NXT Superstars. #HispanicHeritageMonth @reymysterio adopted his name in tribute to his uncle. Years later, another generation of the family would enter the sport with the debut of @DomMysterio35.9:30 AM · Oct 7, 20211307149In-ring competition runs in the blood of these Hispanic WWE and NXT Superstars. #HispanicHeritageMonth @reymysterio adopted his name in tribute to his uncle. Years later, another generation of the family would enter the sport with the debut of @DomMysterio35. https://t.co/IbvSyTssio2021 में डॉमिनिक मिस्टीरियो का साल मिला-जुला रहा। SummerSlam 2020 में उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद चीजें धीमी हो गईं। 2021 में उन्होंने अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। इसमें कोई शक नहीं है कि वह भविष्य में कंपनी के लिए अहम होंगे।रे मिस्टीरियो के 2K22 गेम में फीचर होने के बाद उन्हें WrestleMania 38 में उनके बेटे के साथ जरूर आगे लाया जाएगा। यह खबर है कि रे-डॉमिनिक की जोड़ी जल्द टूटने वाली है जिसके बाद उनकी ब्रेक-अप स्टोरीलाइन शुरू होगी। Wrestlemania के लिए Royal Rumble में इनके बीच दुश्मनी के बीच बीज बोने के लिए एकदम सही जगह है।Royal Rumble मैच में रे मिस्टीरियो अपने बेटे को रिंग से बाहर कर सकते हैं जिसके बाद डॉमिनिक उन पर हमला कर सकते हैं। यह डॉमिनिक के लिए एक बहुत जरूरी हील टर्न होगा, क्योंकि अभी भी उनमें एक डेवलपमेंट की जरूरत है। डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए उनके कैरेक्टर में बदलाव लाने की जरूरत है और Royal Rumble से इसकी शुरुआत हो सकती है।