WWE ने अपने इस साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल को लेकर तैयारी कर ली हैं। इस बार रॉ के गो होम एडिशन शो के दौरान फैंस को पीपीवी को लेकर स्टोरीलाइन देखने को मिली। रॉ में बडी मर्फी और सैथ टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। इसके अलावा इस बार शो में WWE ने कई ऐसे हिंट भी दिए जो रॉयल रंबल के बाद हुए नजर आ सकते हैं। तो आइये जानते हैं वो 3 हिंट जो रॉ में रॉयल रंबल से पहले WWE ने हमें दिए: #3 मैट हार्डी जल्द ही WWE को छोड़ कर सकते हैं WOW! Thanks for all the love & support from around the world.I’m trending #17 worldwide because of my @WWE slump & string of #RAW TV losses.Hope you’re enjoying my #WWE TV appearances.. At this rate there won’t be many more. pic.twitter.com/2OoxiLdIEh— Matt Hardy in LIMBO (@MATTHARDYBRAND) January 21, 2020मैट हार्डी ने रेसलमेनिया 33 में WWE में वापसी की थी। वो सात बाद में WWE में नजर आए थे। ये कंपनी के सबसे यादगार रिटर्न में से एक था। इस दौरान वो अपने भाई जैफ हार्डी के साथ टैग टीम चैंपियन भी बने थे. अपनी वापसी के दौरान वो अपनी सबसे फेमस गिमिक ब्रोकन के साथ आए थे। इसके बाद भी वो अपनी दूसरी पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं हाल में ही रॉ के दौरान भी उन्हें रोवन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वो नवंबर के बाद WWE रिंग में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार जीत दो महीने पहले ही मिली थी। कुछ समय से उनके भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहें हैं। उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट इस साल फरवरी में ही खत्म हो रहा हैं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही हैं कि वो अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी से जा सकते हैं और AEW से जुड़ सकते हैं।