WWE इस समय अपने इस साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी वजह से इस बार स्मैकडाउन शो के दौरान भी फैंस को कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुई दिखी। इसके अलावा शो में फैंस को कई यादगार पल भी देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स
इस बार स्मैकडाउन में फैंस को इन रिंग एक्शन भी देखना को मिला। शो में इस बार केन ने भी वापसी की। उनके वापसी के बाद से ही डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट का फ्यूड और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। ये दोनों ही स्टार आने वाले पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। तो आइये जानते है कि इस बार WWE ने स्मैकडाउन में कौन से बातें इशारों-इशारों में बताई:
#5 यूनिवर्सल टाइटल के फ्यूड को आगे बढ़ाना
शो में एक बार फिर से यूनिवर्सल टाइटल मैच को लेकर बिल्ड अप देखने को मिला। जिसमे डेनियल ब्रायन ने उनके और ब्रे के मैच को लेकर एक नई शर्त रखी हैं। ये अब एक स्ट्रैप मैच होगा। आप को बता दें कि इस तरह के मैच में दोनों ही स्टार्स के एक-एक हाथ बंधे होते हैं। इस मैच में इस शर्त के बाद से ही फैंस का ध्यान इस मैच की तरफ बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर ने Raw में एजे स्टाइल्स और रैंडी को हराया
इसके अलावा शो में डेनियल ब्रायन के साथ केन भी नजर आए थे। केन की मदद से ब्रायन ने अपना फिनिशिंग मूव ब्रे पर मारा था, ऐसे में साफ़ है कि केन भी इस मैच में डेनियल ब्रायन की तरफ से नजर आ सकते हैं और वो मैच के दौरान एक हील टर्न ले सकते है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस फ्यूड को आगे बुक करता है और किस तरह से ये मैच को पीपीवी के दौरान बुक करता है।