WWE इस समय अपने इस साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता हैं। इसी वजह से इस बार रॉ के शो के दौरान हमें कई और रोमांचक स्टोरीलाइन देखने को मिली। इस बार शो में ट्रिपल थ्रेट मैच में ड्रू मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स से हुआ था। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर ने एजे स्टाइल्स को पिन कर के एक आसान जीत दर्ज की।
इस मैच के बीच में OC ने भी दखलअंदाजी करने की कोशिश की थी, तांकि एजे जीत हासिल कर सके लेकिन उनके आने के बाद भी स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में जीत के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर को रॉयल रंबल जीतने वाले सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक माना जा रहा है। वहीं इसके अलावा उम्मीद है कि रैंडी और एजे स्टाइल्स इस पीपीवी में एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वो 5 कारण जिस वजह से मैकइंटायर ने इस मैच में जीत हासिल की।
#5 उनके किरदार में बदलाव के लिए
हाल के समय में ड्रू मैकइंटायर लगातार अपने किरदार में बदलाव के संकेत दे रहे हैं। इस वजह से भी काफी फैंस हैरान हैं। एक तरफ जहां इस मैच में एजे स्टाइल्स एक हील की भूमिका में थे। वहीं रैंडी भी इस समय बेबीफेस के रन में नहीं हैं। ऐसे में साफ़ है कि WWE एक बार फिर से ड्रू मैकइंटायर को बेबीफेस रन देने के बारे में सोच रहा है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में लैसनर को भी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैं
उन्हें अगर लैसनर के खिलाफ उस मुकाबले में जीत मिल जाती है तो वो खुद को रॉ ब्रांड के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल कर लेंगे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से उन्हें बुक करती हैं।
#4 रॉयल रंबल से पहले उन्हें बिल्ड करने के लिए
WWE पिछले काफी समय से ड्रू मैकइंटायर को कंपनी के सबसे बड़े स्टार के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि लगातार ख़राब बुकिंग और चोट की वजह से वो अभी तक बड़ा पुश हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब जब WWE उन्हें रॉयल रंबल के लिए बुक करने को लेकर सोच रही हैं तो उन्हें वो एक बार फिर से बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए बुक कर रही हैं। इस जीत के साथ ही उन्हें न केवल फैंस का सपोर्ट मिलेगा बल्कि वो खुद को रॉयल रंबल जीतने वाले स्टार्स में भी शामिल कर सकते हैं।
#3 टॉप स्पॉट को हासिल करने के लिए
इस बार लैसनर के रॉयल रंबल में आने के बाद से ही साफ़ है कि WWE के पास ऐसा कोई भी बड़ा स्टार नहीं है जो लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर सके। इसी वजह से WWE के पास एक बार फिर से ड्रू मैकइंटायर को उनके खिलाफ बुक करने का मौका होगा। अगर रॉयल रंबल में वो लैसनर को मैच से बाहर कर देते हैं तो वो न केवल लैसनर के साथ फ्यूड में शामिल हो जाएंगे बल्कि वो रॉ के सबसे बड़े फेस स्टार भी बन जाएंगे।
#2 एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन को जारी रखने के लिए
फैंस की निगाह इस समय स्टाइल्स और ऑर्टन के फ्यूड पर टिकी हुई है। इसके अलावा इस मैच में उनकी हार के बाद से ही दोनों ही स्टार्स के पास एक बार फिर से दूसरे पर दोष डालने का मौका होगा। इसके अलावा इस मैच में हार के बाद से ही दोनों स्टार्स एक बार फिर से प्रोमो से एक-दूसरे के खिलाफ कुछ बोल सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों ही स्टार आने वाले पीपीवी में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं।
#1 रॉयल रंबल जीतने के दावेदार के रूप में आगे आने के लिए
ड्रू मैकइंटायर इस समय जीत हासिल करने के बाद से ही एक बार फिर रॉयल रंबल जीतने के दावेदार के रूप में शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ समय से वो भी लगातार इस मुकाबले को जीतने को लेकर प्रोमो कर रहे हैं।इससे साफ़ है कि WWE उन्हें रॉयल रंबल जीतने वाले स्टार्स के दावेदार के रूप में बुक करना चाहता है। वो इस मुकाबले के आखिरी तीन स्टार में से एक हो सकते हैं।