WWE ने अपने अगले पीपीवी रॉयल रंबल की तैयारी शुरू कर दी हैं। ये कंपनी के साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं। इस पीपीवी से रेसलमेनिया का भी काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। ऐसे में सभी फैंस की निगाह इस पीपीवी पर टिक गई हैं। वहीं इस बार रॉ में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ नजर आए। पॉल हेमन ने इस दौरान एक बड़ा एलान करते हुए कहा है कि WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैं। उनके इस एलान के बाद से फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं। तो आइए जानते हैं कि वो 4 कारण जिस वजह से ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैं। #4 उनके अगले फ्यूड को लेकर बुकिंग करने के लिए इसमें कोई भी शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में एक बार फिर से ताकतवर स्टार के रूप में सामने आएंगे। लेकिन इस बात की भी उम्मीद बेहद कम है कि वो इस बार रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर पाएंगे। उनके इस मैच में हारने के बाद भी उन्हें इसका कुछ ख़ास असर नहीं होगा क्योंकि वो इस मैच में नंबर 1 स्टार के रूप में एंट्री करने वाले हैं। यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए किया हैरान, Royal Rumble को लेकर किया चौंकाने वाला एलानहालांकि कंपनी के पास इस मैच के जरिये उनके अगले फ्यूड को लेकर बुकिंग करने का मौका होगा। जो भी स्टार ब्रॉक लैसनर को इस मैच में एलिमेनेट करेगा वो रेसलमेनिया में उनका सामना कर सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से लैसनर को इस मैच में बुक करती है।