रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है साथ ही रंबल मैच के लिए सुपरस्टार्स अपनी एंट्री के बारे में बता रहे हैं। माना जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर का चैंपियनशिप मैच होगा लेकिन इस हफ्ते रॉ में लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने बड़ा एलान कर दिया।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 6 जनवरी 2020पॉल हेमन ने साफ किया की ब्रॉक लैसनर को तीनों ब्रांड से कोई नहीं हरा सकता है साथ ही लैसनर इतिहास बनाने में विश्वास रखते हैं। इसी को आगे जारी रखते हुए हेमन ने कहा कि लैसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी, WWE यूनिवर्सल टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक अपने पास रखा और अब वो रॉयल रंबल में इतिहास बनाएंगे।हेमन ने बताया कि लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैं।#WWEChampion @BrockLesnar has decided to make himself the FIRST entrant in this year's Men's #RoyalRumble Match... and many more have joined the fray! https://t.co/3W9UxqUbbX— WWE (@WWE) January 7, 2020इसके अलावा रॉ के अंत में ऐलान किया गया कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते भी रॉ में दस्तक देंगे। हालांकि वो किस लिए आ रहे हैं ये साफ नहीं हो पाया है। कयास लगाया जा रहा है कि रॉयल रंबल की मजबूद स्टोरीलाइन के कारण लैसनर अगले हफ्ते आने वाले हैं।किस लिए आएंगे लैसनर?हालांकि अब देखना होगा कि अगर लैसनर पहले नंबर पर एंट्री कर रहे हैं तो दूसरे स्थान पर कौन होता है और कौन लैसनर को एलिमिनेट करता है।