3 धमाकेदार मुकाबले जो Royal Rumble 2020 में देखने को मिल सकते हैं

Enter caption

रॉयल रंबल को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। ये डब्लू डब्लू ई (WWE) का बड़ा पीपीवी साल की शुरूआत में होता है। 26 जनवरी 2020 को इसका आयोजन होगा। हाई प्रोफाइल पीपीवी ये होता है। अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस पीपीवी के लिए किसी मैच का एलान नहीं किया गया है। लेकिन स्टोरीलाइऩ को देखते हुए लगता है कि कई मैच इस पीपीवी में होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की

उम्मीद ये की जा रही है कि अगले हफ्ते से रॉयल रंबल के मैच कार्ड में कई मैचों का ऑफिशियल एलान हो जाएगा। साल का सबसे पहला पीपीवी है तो हमेशा इसे शानदार बनाया जाता है। पूरे साल फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो आइए जानते हैं तीन बड़े मैचों के बारे में जिन्हें रॉयल रंबल के लिए WWE प्लान कर रहा है।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन VS नाकामुरा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

Enter caption

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को सिंगल पुश के तौर पर टीज कर दिया है। वो अब इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पिक्चर में आ गए है। न्यू डे को आकर स्ट्रोमैन ने पिछली बार बचाया था। जिनके ऊपर सैमी जेन, नाकामुरा और सिजेरो ने अटैक कर दिया था। हालांकि इस मैच को बिल्ड होने में थोड़ा समय लग सकता है। और आने वाले कुछ हफ्तों में इस बड़े मैच का एलान किया जा सकता है।

स्ट्रोमैन और नाकामुरा के बीच मैच एक्शन से भरपूर होगा। इस मैच से स्ट्रोमैन को जरूर फायदा होगा।

# ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

Enter caption

टीएलसी में डेनियल ब्रायन ने वापसी कर फीन्ड को बुरी तरह पीटा था। नए लुक के साथ डेनियल ब्रायन ने वापसी की थी। WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के लिए डेनियल ब्रायन, किंग कॉर्बिन और द मिज के बीच मैच फिक्स किया है। इस मैच को जो भी जीतेगा वो फीन्ड का सामना रॉयल रंबल में करेगा।

इस मैच में जीतने की ज्यादा उम्मीदें डेनियल ब्रायन की है। दोनों के बीच स्टोरीलाइन पहले से चल रही हैं। इन दोनों के बीच शानदार मैच रॉयल रंबल में सकता है। दोनों फैंस की काफी वाहवाही लूट सकते हैं।

# ब्रॉक लैसनर VS केन वैलासकेज

Enter caption

इस समय तमाम रिपोर्ट्स ये कह रही है कि रॉयल रंबल में केन वैलासकेज की एंट्री होगी और वो लैसनर के साथ मुकाबला करेंगे। हालांकि इस लिस्ट में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का नाम भी शामिल है लेकिन ज्यादा उम्मीदें केन की लगाई जा रही है। उन्हें रीमैच यहां पर मिलेगा। केन यहां पर आकर लैसनर के साथ फाइट करते हैं तो इस बार मजा आ जाएगा। फैंस को इस बार काफी अच्छा मैच यहां पर देखने को मिल सकता है।

Quick Links