ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वेल के बाद अब करीब 10 दिन बाद एक बार फिर से सऊदी अरब में WWE का शो होने जा रहा है। WWE ने सुपर शोडाउन के लिए अभी से कई सारे बड़े मैच बुक कर दिए हैं।
इस शो में द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों के बीच ड्रीम मैच भी होगा। पूर्व एवोल्यूशन सदस्य रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच भी शानदार मैच होगा। इन बड़े मैचों के लिए पूरा WWE यूनिवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
7 जून को होने इस शो के लिए अभी से कई सारे लोग मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी करने लगे हैं। WWE ने अभी तक 9 मैचों की घोषणा की है। माना जा रहा है कि WWE और भी कई सारे बड़े मैचों को इस पीपीवी के लिए जोड़ सकती है।
इसलिए आज हम बात करने वाले हैं 3 मैचों की, जो WWE सुपर शोडाउन के लिए प्लान कर रही होगी।
#3 डॉमिनिक vs समोआ जो (US चैंपियनशिप मैच)
मनी इन द बैंक पीपीवी में रे मिस्टीरियो ने समोआ जो को हरा दिया था और वह नए US चैंपियन बन गए थे। मैच के बाद पता चला कि मिस्टीरियो के कंधों में चोट है। इस हफ़्ते रॉ के एपिसोड में बताया गया कि अगले एपिसोड में मिस्टीरियो US चैंपियनशिप को छोड़ देंगे।
इस हफ़्ते समोआ जो ने US टाइटल को वापस पाने के बारे में बात की थी। रे मिस्टीरियो और समोआ जो की फ़्यूड में डॉमिनिक ने भी बड़ा किरदार निभाया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक ने WWE के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है।
WWE डॉमिनिक को अपने रैसलिंग करियर का पहला मैच एक चैंपियनशिप मैच के रूप में दे सकती है। साथ ही वह समोआ जो को US चैंपियनशिप मैच के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं