3 रोचक चीज़ें जो Raw के एपिसोड में देखने को मिली

ज़बरदस्त मैच जिसने शो की शुरुआत की
ज़बरदस्त मैच जिसने शो की शुरुआत की

रॉ का क्रिसमस स्पेशल एपिसोड खास रहा। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो में कई सारी बढ़िया चीज़ें बुक की थी। WWE के रेड ब्रांड का यह एपिसोड पिछले हफ्ते ही टेप कर लिया गया था। इस वजह से यह लाइव नहीं रहा। WWE ने यहां से रॉयल रंबल के लिए कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की।

Ad

रॉ के एपिसोड के मेन इवेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच बुक किया था। इसके अलावा कुछ और ज़बरदस्त मैच देखने को मिले। WWE ने हर प्रकार से इस शो को अच्छा बनाने की कोशिश की और वह लगभग सफल भी रहे।

शो अच्छा इसलिए बना क्योंकि WWE ने कुछ रोचक चीज़ें बुक की जो फैंस को काफी पसंद आई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 रोचक चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में देखने को मिली।

#3 क्रिसमस स्पेशल स्ट्रीट फाइट

केविन vs मोजो, क्रिस्मस स्पेशल स्ट्रीट फाइट
केविन vs मोजो, क्रिस्मस स्पेशल स्ट्रीट फाइट

पिछले हफ्ते केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच अनबन देखने को मिली थी। इसके बाद सैमी के साथी मोजो राउली और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के बीच क्रिसमस स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इस मैच में केविन ने मोजो को टेबल्स पर पावरबॉम्ब देकर पराजित कर दिया।

Ad

इस ज़बरदस्त मैच के बाद केविन ने माइक लिए और एक प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस और AOP के बारे में बात की और उन्हें सामना करने के लिए रिंग में बुलाया।

बाद में इस बात को सुनकर रॉलिंस और AOP एरिना में आए और उन्होंने केविन ओवेंस पर अटैक करना शुरू कर दिया। यह पूरा सैगमेंट और स्ट्रीट फाइट रोचक रही और इस वजह से रॉ का एपिसोड खास ज़रूर बना।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे

#2 एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी की दुश्मनी जारी रही

बडी vs ब्लैक
बडी vs ब्लैक

बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक के बीच TLC पीपीवी में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्लैक की जीत देखने को मिली थी। लग रहा था कि अब स्टोरीलाइन का अंत हो गया है लेकिन रॉ में यह दुश्मनी आगे बढ़ी।

Ad

एलिस्टर ब्लैक का एक लोकल रेसलर के खिलाफ मैच हुआ जो बहुत आसानी से खत्म हो गया। इसके बाद मर्फी ने चौंकाने वाली एंट्री की और रिंग में आकर एक लोकल सुपरस्टार को हराया। इस दौरान एलिस्टर ब्लैक वहां मौजूद रहे।

इसके बाद ब्लैक और मर्फी का आमना-सामना हुआ जहां फेस सुपरस्टार ने अपने प्रतिद्वंदी को हैंडशेक ऑफर किया लेकिन मर्फी ने उनका मज़ाक बनाने की कोशिश की। इसके बाद पूर्व NXT चैंपियन ने बडी पर अपने फिनिशर से अटैक किया। यह पूरा सैगमेंट रोचक था और फैंस यहां से दोनों की दुश्मनी के लिए उत्साहित हो गए होंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स

#1 मेन इवेंट

मेन इवेंट
मेन इवेंट

WWE ने पिछले हफ्ते घोषणा करते हुए बताया था कि रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिलेगा। आज वह मैच मेन इवेंट में हुआ। हर एक फैन इस जबरदस्त मैच के लिए उत्साहित था क्योंकि दोनों ही ज़बरदस्त इन-रिंग वर्कर्स है।

Ad

यह मैच काफी अच्छा चल रहा था लेकिन अंतिम दौर में AOP की इंटरफेरेंस हुई। इस वजह से यह मुकाबला मिस्टीरियो ने डिसक्वालिफिकेशन की मदद से जीत लिया। मैच के बाद तीनों सुपरस्टार्स ने दिग्गज कर जमकर अटैक किया। उन्होंने रे मिस्टीरियो को टेबल पर पटकने का निर्णय लिया।

वह एनाउंसर टेबल के नज़दीक गए लेकिन समोआ जो वहां से नहीं उठे। यह बात शायद रॉलिंस और उनके साथियों को पसंद नहीं आयी और उन्होंने जो पर हमला किया। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने US चैंपियन को कर्ब स्टोम्प लगाकर शो का अंत किया।

ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के बीच असल जीवन में लड़ाई हुई

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications