रॉ का क्रिसमस स्पेशल एपिसोड खास रहा। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो में कई सारी बढ़िया चीज़ें बुक की थी। WWE के रेड ब्रांड का यह एपिसोड पिछले हफ्ते ही टेप कर लिया गया था। इस वजह से यह लाइव नहीं रहा। WWE ने यहां से रॉयल रंबल के लिए कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की।
रॉ के एपिसोड के मेन इवेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच बुक किया था। इसके अलावा कुछ और ज़बरदस्त मैच देखने को मिले। WWE ने हर प्रकार से इस शो को अच्छा बनाने की कोशिश की और वह लगभग सफल भी रहे।
शो अच्छा इसलिए बना क्योंकि WWE ने कुछ रोचक चीज़ें बुक की जो फैंस को काफी पसंद आई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 रोचक चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में देखने को मिली।
#3 क्रिसमस स्पेशल स्ट्रीट फाइट
पिछले हफ्ते केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच अनबन देखने को मिली थी। इसके बाद सैमी के साथी मोजो राउली और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के बीच क्रिसमस स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इस मैच में केविन ने मोजो को टेबल्स पर पावरबॉम्ब देकर पराजित कर दिया।
इस ज़बरदस्त मैच के बाद केविन ने माइक लिए और एक प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस और AOP के बारे में बात की और उन्हें सामना करने के लिए रिंग में बुलाया।
बाद में इस बात को सुनकर रॉलिंस और AOP एरिना में आए और उन्होंने केविन ओवेंस पर अटैक करना शुरू कर दिया। यह पूरा सैगमेंट और स्ट्रीट फाइट रोचक रही और इस वजह से रॉ का एपिसोड खास ज़रूर बना।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे