# तुवाईक ट्रॉफी का हाइप
Ad

WWE ने पहले ही एक मैच का एलान सुपर शोडाउन के लिए कर दिया है। सिक्स मैन गौंटलेट मैच यहां देखने को मिलेगा। इसमें एजे स्टाइल्स, रुसेव, एंड्राडे, एरिक रोवन, आर ट्रुथ और बॉबी लैश्ले नजर आएंगे। सुपर शोडाउन में होने वाले इस मैच को जो जीतेगा उसे एक शानदार तुवाईक ट्रॉफी दी जाएगी। इस शो में इस मैच को हाइप किया जा सकता है। इसमें जितने भी सुपरस्टार्स है वो कहीं ना कहीं एक दूसरे से पहले से स्टोरीलाइन में जुड़े हुए है।
Edited by PANKAJ JOSHI