इस हफ्ते रॉ का एपिसोड नैशविल में आयोजित किया गया था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें हुई, जिसने फैंस को काफी ज्यादा पर प्रभावित किया। रॉ के इस एपिसोड की शुरुआत हमेशा की तरह पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने की। इसके अलावा केविन ओवेंस और लैश्ले के बीच भी मैच हुआ।
विमेंस डिवीज़न की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ी। देखा जाए तो डब्लू डब्लू ई (WWE) ने फैंस को ज्यादा निराश नहीं किया। इस दौरान कई सारी खास चीज़ें देखने को मिली जिसने शो को बढ़िया बनाया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 रोचक चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में देखने को मिली।
#3 लैश्ले-लाना को अरेस्ट करना
केविन ओवेंस द्वारा ओपन चैलेंज मिलने के बाद बॉबी लैश्ले रिंग में आए। दोनों के बीच बढ़िया मैच देखने को मिला। लैश्ले और केविन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच को खास बनाने की कोशिश की।
मैच के अंत में ऑथर्स ऑफ पेन (AoP) की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर अटैक किया। इस वजह से मैच डिस्क्वालिफिकेशन से खत्म हो गया। बाद में रुसेव भी वहां आएं और उन्होंने लैश्ले पर जबरदस्त अटैक किया।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
लाना सुरक्षा के लिए ऑफिसर्स को अपने साथ लायी थी। रुसेव द्वारा अटैक होने के बाद बॉबी ऑफिसर्स से नाखुश दिखाई दिए क्योंकि उन्होंने रुसेव को अरेस्ट नहीं किया। इसपर लैश्ले थोड़ा ज्यादा भड़क गए।
यह चीज़ ऑफिसर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आयी और उन्होंने लैश्ले को ही अरेस्ट कर लिया। बाद में लाना ने एक ऑफिसर को थप्पड़ लगा दिया। इस वजह से उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया। खैर, किसी ने भी सोचा होगा कि आखिर में लाना द्वारा बुलाए गए ऑफिसर्स उन्हें ही अरेस्ट कर लेंगे। यह एक रोचक चीज़ थी।