WrestleMania XL: WWE और रेसलिंग की दुनिया में होने वाले मैचों को देखने वाले फैंस यह जानते हैं कि किसी भी मुकाबले को और मजेदार बनाने के लिए उसमें ट्विस्ट होना जरूरी है। यह किसी भी रूप में हो सकता है, जिसमें ज्यादा रेसलर्स का एक ही चीज के लिए मैच लड़ना या फिर किसी शर्त के साथ मुकाबला होना शामिल है।
WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट अब हफ्ते भर से भी कम समय की दूरी पर है। ऐसे में कई मुकाबलों का रोमांच बढ़ाया जा सकता है और उसके लिए कंपनी को छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 मुकाबलों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें किए जाने वाले बदलाव WrestleMania XL को लेकर उत्सुकता और रोमांच को एक साथ बढ़ा देंगे।
3- WWE द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को ट्रिपल थ्रेट कर देना
गुंथर को WrestleMania XL में भले ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन चैलेंज करने वाले हैं लेकिन इस स्टोरी में चैड गेबल को बार-बार और बड़े स्तर पर दिखाया गया है। वह पिछले कुछ समय से सैमी ज़ेन को गुंथर के माइंडगेम्स से बचने के तरीके बता रहे हैं। फैंस भी गेबल की इस अपील के साथ हैं कि उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए मैच चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी के रोते हुए चेहरे पर मुस्कान लानी है। आपको याद होगा कि पिछले साल जब गेबल, गुंथर के खिलाफ अपना मैच हार गए थे तो रिंगसाइड बैठी उनकी बेटी रो पड़ी थीं। ऐसे में अगर यह मैच ट्रिपल थ्रेट हो जाता है, तो गुंथर को हारने के लिए पिन होने की भी जरूरत नहीं होगी। WrestleMania XL से पहले होने वाले आखिरी Raw एपिसोड में अगर कंपनी चाहे, तो इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना सकती है।
2- बेली vs इयो स्काई को WWE द्वारा नो DQ मैच बनाया जा सकता है
बेली और इयो स्काई के बीच मुकाबला बेहद पर्सनल हो गया है। यह दोनों पिछले SmackDown एपिसोड में एक-दूसरे पर अटैक करते हुए दिखाई दिए थे। इसी एपिसोड में डैमेज कंट्रोल को उनके विरोधी मिल गए हैं, जिनके साथ वह WrestleMania XL में मुकाबला करेंगे। जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और नेओमी के साथ आने से बेली को भी बैकअप मिल गया है।
ऐसे में अगर डैमेज कंट्रोल इस चैंपियनशिप मैच में दखल देने का प्रयास करता है तो उन्हें कार्गिल, ब्लेयर और नेओमी से प्रतिरोध देखने को मिलेगा। इस प्रयास के दौरान अगर यह तीनों कुछ भी करते हैं, तो मैच के DQ से खत्म होने का डर लगा रहता है। उससे उलट अगर यह मैच नो DQ शर्त के साथ होता है, तो फिर हमें किसी भी दखल या कोई भी हथियार इस्तेमाल किए जाने के कारण मैच पर कोई असर होते हुए नहीं दिखेगा, जो बेहद अच्छी बात है।
1- WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में द ब्लडलाइन को रिंगसाइड से बैन कर सकती है
रोमन रेंस और द रॉक तो WrestleMania XL के नाईट 1 में टैग टीम मैच में शामिल होंगे, जबकि नाईट 2 में रोमन रेंस सिंगल्स मैच में कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ रहे होंगे। ऐसे में दोनों दिन द ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिलेगा, पर क्या हो अगर WWE ब्लडलाइन के दखल को नाईट 1 में सिर्फ द रॉक और रोमन रेंस तक सीमित कर दें। इसका मतलब है कि जिमी उसो और सोलो सिकोआ नाईट 1 में मैच के दौरान रिंगसाइड से बैन रहेंगे।
टैग टीम मुकाबले का नतीजा इस बात को निर्धारित करेगा कि रोमन रेंस के नाईट 2 में होने वाले चैंपियनशिप मैच के दौरान द ब्लडलाइन रिंगसाइड रहेगी या नहीं। अगर किसी कारण से मैच ब्लडलाइन रूल्स के तहत नहीं होता है, तो फैंस को मालूम होगा कि ऐसा बिल्कुल फेयर मैच लड़े जाने के कारण हुआ है। इससे स्टोरी को भी बल मिलेगा और एक्शन को भी पसंद किया जाएगा।