3 दिग्गज जिनके साथ Roman Reigns की दुश्मनी WWE फैंस को बेहद पसंद आएगी

WWE में रोमन रेंस की कई दिग्गजों के साथ स्टोरी बेहद अच्छी होगी (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस की कई दिग्गजों के साथ स्टोरी बेहद अच्छी होगी (Photo: WWE.com)

Legends Feud with Roman Reigns Love Fans: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के 12 साल लंबे मेन रोस्टर करियर में उन्होंने कई बड़े रेसलर्स से मुकाबला किया है। इसमें जॉन सीना (John Cena) का नाम प्रमुख है, जिनके साथ पूर्व द शील्ड मेंबर ने जबरदस्त स्टोरी की थी। इस स्टोरी से अब असली ट्राइबल चीफ के किरदार और करियर को फायदा हुआ था। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन तीन दिग्गज पर जिनके साथ रोमन रेंस की स्टोरी फैंस को बेहद पसंद आएगी।

#3 WWE दिग्गज द रॉक को रोमन रेंस से मैच लड़ना चाहिए

youtube-cover

द रॉक एक ऐसा नाम हैं, जिनका आना ही किसी भी पल को इलेक्ट्रिफाइंग बना देता है। उनके और रोमन रेंस के बीच WrestleMania XL में मैच होने वाला था लेकिन #WEWantCody के कारण उसमें बदलाव लाना पड़ा था। अब रोमन रेंस बेबीफेस हैं और द रॉक जब आखिरी बार WWE टीवी पर नजर आए थे, तो वह एक हील थे। इसके चलते इन दोनों के बीच में एक स्टोरी और उसके कारण कोई मैच हो जाए, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। द फाइनल बॉस vs असली ट्राइबल चीफ मैच किसी भी WrestleMania का सेलिंग प्वाइंट बन सकता है।

#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs रोमन रेंस तो किसी भी इवेंट के लिए बेस्ट WWE फ्यूड है

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को आखिरी बार मैच लड़ते हुए WrestleMania 38 में देखा गया था। उस समय पर उन्होंने केविन ओवेंस की हालत खराब कर दी थी। ऑस्टिन को ऑर्डर लेना पसंद नहीं है लेकिन अगर टैक्सेस रैटलस्नेक के किसी प्रोमो के दौरान असली ट्राइबल चीफ आकर दखल देने का प्रयास करें और उनको स्टन करते हुए दिग्गज उनपर स्टनर हिट कर दें, तो एक बढ़िया स्टोरी शुरू हो सकती है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बड़े से बड़े रेसलर्स की हालत खराब कर रखी है, जिसमें खुद द ग्रेट वन द रॉक शामिल हैं। ऐसे में वह किसी से बेवजह कोई भी बात बर्दाश्त नहीं करेंगे।

#1 पॉल हेमन का WWE में इतिहास है कि उन्होंने अपने क्लाइंट को धोखा देकर उनके साथ स्टोरी की है

पॉल हेमन ने अपने रेसलिंग मैनेजर और एडवोकेट वाले करियर के दौरान हमेशा ही बॉस को धोखा दिया है। वह ऐसा सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के साथ कर चुके हैं और उनके अगले शिकार रोमन रेंस हो सकते हैं। द वाइजमैन असली ट्राइबल चीफ पर इसलिए पलटवार कर सकते हैं, क्योंकि जब 28 जून 2024 को SmackDown में उनकी जरूरत थी, तब वह नजर नहीं आए थे। इससे पहले भी जब पॉल ने रोमन से संपर्क करना चाहा तो उस समय उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। पॉल खुद के साथ हुए इस अनुभव के चलते रोमन रेंस को धोखा देकर सीएम पंक के फेवर के रूप में उनसे जुड़ सकते हैं। वह ब्रॉक लैसनर को वापस ला सकते हैं या किसी नए क्लाइंट जैसे ब्रॉन ब्रेकर के साथ काम कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications