रॉयल रंबल मैच को फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और इसमें जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया में WWE की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है।
वैसे तो हर साल कई सुपरस्टार्स इस मैच को जीतने के दावेदार के रूप में नजर आते हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक सुपरस्टार को ही मिलती है। रॉयल रंबल मैच को अभी कई दिग्गज सुपरस्टार्स जीत चुके हैं, कुछ तो एक से ज्यादा भी इस मैच को जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की है
हालांकि कुछ बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जोकि इस मैच को अभी तक नहीं जीत पाए हैं। इस लिस्ट में हम उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे:
#3) सीएम पंक
पूर्व WWE चैंपियन और बेस्ट इन द वर्ल्ड सीएम पंक ने तीन बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहे हैं। 2010, 2011 और 2014 में वो इस मैच में नजर आए। हालांकि वो इस मैच को कभी भी जीत नहीं पाए। 2014 में पंक को इस मैच को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अंतिम समय में प्लान में बदलाव किए गए और पंक ने इसके बाद कंपनी को छोड़ दिया था।
मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम पंक का WWE रिंग में वापसी करना काफी मु्श्किल नजर आ रहा है। हालांकि अगर वो वापसी करते हैं, तो निश्चित ही वो इस मैच को जीतना चाहेंगे।