3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं 

रॉयल रंबल मैच
रॉयल रंबल मैच

रॉयल रंबल मैच को फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और इसमें जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया में WWE की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है।

Ad

वैसे तो हर साल कई सुपरस्टार्स इस मैच को जीतने के दावेदार के रूप में नजर आते हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक सुपरस्टार को ही मिलती है। रॉयल रंबल मैच को अभी कई दिग्गज सुपरस्टार्स जीत चुके हैं, कुछ तो एक से ज्यादा भी इस मैच को जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की है

हालांकि कुछ बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जोकि इस मैच को अभी तक नहीं जीत पाए हैं। इस लिस्ट में हम उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे:

#3) सीएम पंक

सीएम पंक
सीएम पंक

पूर्व WWE चैंपियन और बेस्ट इन द वर्ल्ड सीएम पंक ने तीन बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहे हैं। 2010, 2011 और 2014 में वो इस मैच में नजर आए। हालांकि वो इस मैच को कभी भी जीत नहीं पाए। 2014 में पंक को इस मैच को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अंतिम समय में प्लान में बदलाव किए गए और पंक ने इसके बाद कंपनी को छोड़ दिया था।

Ad

मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम पंक का WWE रिंग में वापसी करना काफी मु्श्किल नजर आ रहा है। हालांकि अगर वो वापसी करते हैं, तो निश्चित ही वो इस मैच को जीतना चाहेंगे।

#2) डीन एम्ब्रोज

डीन एंब्रोज

डीन एंब्रोज

लुनेटिक फ्रिंज के नाम से मशहूर डीन एम्ब्रोज ने अपने WWE करियर में 5 बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया, लेकिन वो सिर्फ 2016 में हुए रंबल मैच में जीतने के काफी करीब आए थे, लेकिन उन्हें ट्रिपल एच ने अंतिम सुपरस्टार्स के रूप में एलिमिनेट करते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

एम्ब्रोज इसके अलावा 2014,2015, 2017 और 2019 में हुए रॉयल रंबल मैच में नजर आए, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब वो WWE का हिस्सा नहीं है और ऑल एलीट रेसलिंग में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

1) केन

केन का नाम है विश्व रिकॉर्ड
केन का नाम है विश्व रिकॉर्ड

पूर्व चैंपियन केन के नाम रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 1996 से लेकर 2016 तक केन ने 19 बार इस मैच में हिस्सा लिया और 44 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए रिकॉर्ड बनाया।

केन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2001 में रहा था, जहां उन्होंने 5वें नंबर पर एंट्री करते हुए 11 रेसलर्स को एलिमिनेट किया और वो रनरअप रहे थे। वो काफी समय से WWE में नजर नहीं आए हैं और इस साल भी उनका रॉयल रंबल मैच में नजर आना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications