3 दिग्गज WWE Superstars जिनका SummerSlam में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है

legends with worst records summerslam
इन दिग्गजों का SummerSlam में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा

SummerSlam: WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) की शुरुआत साल 1988 में की थी और ये इवेंट तभी से हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker) और द रॉक (The Rock) समेत कई दिग्गजों ने इस इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कई बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से कुछ मौकों पर उन्हें जीत मिली तो कई बार हार भी झेलनी पड़ी थी। मगर कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिनका इस इवेंट में रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इसलिए आइए उन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं, जिनका SummerSlam में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है।

#)John Cena WWE SummerSlam में 10 हार झेलने वाले पहले सुपरस्टार

youtube-cover

जॉन सीना ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था, लेकिन उनका SummerSlam डेब्यू 2004 में हुआ जहां वो बुकर टी को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बने थे। उससे अगले साल की बात करें तो द चैम्प ने क्रिस जैरिको को हराकर अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

वो उसके बाद 13 अन्य मौकों पर इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अधिकांश मौकों पर उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इस बड़े इवेंट में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 5-10 का है और ये बात आपको चौंका सकती है कि वो SummerSlam के इतिहास में 10 हार झेलने वाले पहले सुपरस्टार हैं।

16 बार के WWE चैंपियन ने SummerSlam में अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जहां उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया था। उस मैच में रेंस विजयी रहे और मुकाबले के बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए द चैम्प का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।

#)रे मिस्टीरियो का रिकॉर्ड नहीं है खास

youtube-cover

रे मिस्टीरियो आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं। क्रूज़रवेट लिजेंड का SummerSlam में पहला मैच साल 2002 में हुआ, जहां उन्हें संघर्षपूर्ण मुकाबले में कर्ट एंगल के हाथों हार मिली थी।

इस इवेंट में उनके सबसे यादगार मैचों में से एक 2005 में हुआ, जहां डॉमिनिक की कस्टडी के लिए उनका सामना एडी गुरेरो से हुआ। दोनों दिग्गज रेसलर्स ने 20 मिनट से भी ज्यादा देर तक एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अंत में रे ने इस मैच को जीता था।

रे मिस्टीरियो ने SummerSlam रिंग में आखिरी बार कदम 2022 में रखा, जहां उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की टीम को मात दी थी। उनका इस प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत-हार का रिकॉर्ड 5-6 है, जिसे देखने पर ही पता चलता है कि रे को SummerSlam में अधिक सफलता नहीं मिल सकी है।

#)द ग्रेट खली कभी SummerSlam में मैच नहीं जीते

youtube-cover

द ग्रेट खली ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही वो कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उन्होंने SummerSlam रिंग में पहली बार कदम 2007 में रखा, जहां उन्हें बतिस्ता के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना था। स्टील चेयर के इस्तेमाल के लिए खली को मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था, इसलिए कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ।

उन्होंने उसके बाद 2008 और 2009 में भी इस इवेंट में मैच लड़े, जहां उन्हें क्रमशः ट्रिपल एच और केन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उनका SummerSlam में जीत-हार रिकॉर्ड 0-3 का रहा और वो कभी इस इवेंट में जीत दर्ज ना करने वाले रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now