3 WWE दिग्गज जिनके साथ अंडरटेकर के मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती थी

अंडरटेकर और स्टिंग
अंडरटेकर और स्टिंग

द अंडरटेकर(The Undertaker) प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक रहे हैं। लेकिन 2020 में WWE नेटवर्क पर प्रदर्शित की गई The Last Ride Documentary के आखिरी एपिसोड के समाप्त होने के साथ ही एक युग का भी अंत हुआ।

पिछले कई सालों से कहा जा रहा था कि द डेड मैन रिटायरमेंट ले रहे हैं, लेकिन हर बार वो चौंकाने वाली वापसी करते रहे। लेकिन इस बार अंडरटेकर वाकई में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अंडरटेकर का पीट-पीटकर बुरा हाल किया

अपने करियर में उनका सामना ब्रेट हार्ट, गोल्डबर्ग और हल्क होगन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स से भी हो चुका है और अपने करियर में कई ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रहे।

वहीं कुछ ऐसे भी लैजेंड सुपरस्टार्स रहे जिनके खिलाफ फैंस अंडरटेकर के खिलाफ 1-ऑन-1 मैच को देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया। इसलिए आइए डालते हैं नजर उन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स पर जिनके साथ अंडरटेकर के सिंगल्स मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती थी।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को कभी पिन के जरिए नहीं हरा पाए

एडी गुरेरो और अंडरटेकर के बीच कभी नहीं हुआ सिंगल्स मैच

एडी गुरेरो
एडी गुरेरो

एडी गुरेरो एक क्रूज़रवेट सुपरस्टार होते हुए भी हैवीवेट सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देने से कभी पीछे नहीं हटे। WCW से लेकर WWE और NJPW समेत कई अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड्स में उन्होंने अपना परचम लहराया।

ये भी मानने योग्य बात रही कि एडी गुरेरो को WWE में आकर सबसे ज्यादा सफलता मिली। 2004 Royal Rumble मैच जीता और उसी साल WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।

गुरेरो और अंडरटेकर WWE में सिंगल्स मैचों में तो आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन फैंस का उन्हें एक धमाकेदार सिंगल्स मैच में भिड़ते देखने का सपना कभी नहीं पूरा हो पाया।

ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन

हालांकि इनके बीच एक लाइव शो में सिंगल्स मैच लड़ा गया था मगर उसे एक ऑफ़िशियल मैच नहीं माना जाता। अब उनके बीच मैच संभव भी नहीं है क्योंकि अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं और गुरेरो स्वर्ग सिधार चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

रैंडी सैवेज

रैंडी सैवेज
रैंडी सैवेज

एक तरफ जहां 1990 के दशक की शुरुआत में अंडरटेकर WWE में बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए, दूसरी ओर रैंडी सैवेज पहले ही प्रो रेसलिंग में अच्छी पहचान प्राप्त कर चुके थे।

WWE में किसी सिंगल्स मैच में तो दूर की बात, इनकी किसी टैग टीम मैच में भी कभी भिड़ंत नहीं हुई। दोनों को उस समय WWE में काफी सफलता मिल रही थी, इसलिए कंपनी को इनके ऐतिहासिक मैच के बारे में जरूर सोचना चाहिए था।

स्टिंग

स्टिंग
स्टिंग

साल 2014 में जब WCW लैजेंड स्टिंग ने पहली बार WWE रिंग में कदम रखा, तो फैंस को विश्वास होने लगा था कि अब उन्हें अवश्य ही उनका अंडरटेकर के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा।

एक बार स्टिंग ने कहा था कि वो WCW से WWE में इसलिए नहीं आए क्योंकि उन्हें डर था कि विंस मैकमैहन की रणनीतियों के कारण उन्हें WWE में कभी सफलता नहीं मिल पाएगी और असल में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

स्टिंग की उम्र 60 को भी पार कर चुकी है और फिलहाल वो AEW के साथ जुड़े हुए हैं। ये एक मैच WWE की व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता था, लेकिन ऐसा कभी हो ही नहीं पाया।

Quick Links